Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! वैभव सूर्यवंशी ने नाक कटाई तो कप्तान की तूफानी सेंचुरी आई। लेकिन जीते हुए मैच को कैसे यह ड्रॉ पर टीम इंडिया खत्म कर पाई।
इंडिया अंडर का 19 और इंग्लैंड अंडर का-19 देश क्रिकेट का मैच चल रहा था।Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! वैभव सूर्यवंशी जो 14 साल के हैं उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए थे। पहली पारी में तो फ्लॉप रहे लेकिन दूसरी पारी में वह खाता तक नहीं खोल पाए। और दूसरी ओर आयुष मात्रे जो कप्तान हैं उन्होंने शानदार पारी खेली थी लेकिन। कोशिश की वह टीम इंडिया को जीत दिला दी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और यहमुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया।
Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा!

Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! इंग्लैंड की टीम ने अंडर19 के पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए थे। जिसमें एकांश सिंह ने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी। और रॉकी फ्रंटफ जो एंड्रू फ्रंटफ के बेटे हैं उन्होंने 16 रन बनाए थे। कुल मिलाकर 309 रन बना पाए थे पहली पारी में इंग्लैंड अंडर19 की टीम बना पाई थी।
भारत के तरफ से नमन पुष्पक ने चार विकेट अपने नाम किए थे
।Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! जबकि आदित्य रावत और अमरीश ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। थे । विहान मल्होत्रा और हेनल पटेल को एक विकेट से संतोष करना पड़ा था। अब टीम इंडिया अंडर19 बैटिंग करने आई। वैभव सूर्यवंशी से म्मीदें थी कि वो शानदार प्रदर्शन करेंगे
Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! वाइड बॉल क्रिकेट में तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी। लेकिन यहां पर पहली पारी में 20 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी आउट हो गए। आयुष मात्रे ने 80 रन बनाए तो विहान मल्होत्रा ने 120 रनों की पारी खेली। 279 रन इन्होंने बोर्ड पर लगा दिए थे

इं ग्लैंड की टीम बैटिंग करने आई थी तो 324 रन इंग्लैंड की टीम ने बना पाए थे Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा! और पांचविकेट जब उनके गिरे तो उन्होंने डिक्लेअर करने का फैसला भी किया था कि हम पारी को डिक्लेअ कर देते हैं। ऐसे में डॉकिंस ने 136 और एडम थॉमस ने 91 रन बनाए।Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा!धमाकेदार सेंचुरी लगाई| जीता मैच कैसे हो गया ड्रॉ,रहम की भीख मांग रहे फिरंगी
वैभव सूर्यवंशी काफी तूफानी अंदाज में बैटिंग करते थे
Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा!धमाकेदार सेंचुरी लगाई| जीता मैच कैसे हो गया ड्रॉ,रहम की भीख मांग रहे फिरंगीलेकिन यहां उनके साथ एक बहुतबड़ा धोखा भी हो गया था। और पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए थे वैभव सूर्यवंशी खाता तक नहीं खोल पाए थे। हालांकि आयुष मात्रे जो कप्तान है 126 रन बनाए 80 गेंद पर और विन मल्होत्रा 27 अभिज्ञान कुंडू ने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन फिर भी टीम जीत नहीं पाई और यह मुकाबला ड्रॉ खत्म हुआ।

290 रन नहीं बना पाई टीम छह विकेट के नुकसान
वैभव सूर्यवंशी अगर इस मैच में तूफानी अंदाज में स्टार्ट दे देते टीम इंडिया को तो ऐसे में यह मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में आ जाता और टीम इंडिया यह मुकाबला जीत भी सकती थी। वाइट बॉल क्रिकेट में तो वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी प्रदर्शन किया था लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला शांत रहा।
कुछ बयान याद आते हैं

Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा!धमाकेदार सेंचुरी लगाई| जीता मैच कैसे हो गया ड्रॉ,रहम की भीख मांग रहे फिरंगीयोगराज सिंह उन्होंने भी कहा था कि जो 20 ओवर पूरी तरीके से नहीं खेल पा रहा है वो डेज क्रिकेट क्या खेलेंगे? इसतरीके की बातें वैभव सूर्यवंशी के लिए कही गई थी। यह भी कहा गया था कि वैभव सूर्यवंशी वाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं। Vaibhav Suryavanshi का रिकॉर्ड टूटा!धमाकेदार सेंचुरी लगाई| जीता मैच कैसे हो गया ड्रॉ,रहम की भीख मांग रहे फिरंगीरेड बॉल क्रिकेट में अभी उनको और सीखना बाकी है। तो यह प्रदर्शन कहीं ना कहीं वैभव सूर्यवंशी को भी एक झटका देगा मित्रों अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद