Trump भारत में Gmail Ban करेंगे UPI बंद होगा,अमेरिका जमीन पर ला देगा भारत को,उनकी बात में क‍ितनी सच्‍चाई

भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं ट्रंप। Gmail बंद होने से क्या यूपीआई भी होगा बंद? खान सर ने किया कैसा बड़ा दावा? यह वो तमाम सवाल हैं जिनके जवाब इस वक्त सोशल मीडिया और Google पर तलाशे जा रहे हैं।

ट्रंप भारत में Gmail बंद कराने वाले हैं?

क्या इससे मोबाइल सर्विज बंद हो जाएगी? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहे हैं कि अमेरिका से रिश्ते खराब होने पर भारत को कैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

खान सर वीडियो में दावा कर रहे हैं कि Google अगर Gmail बंद कर देगा

Trump भारत में Gmail Ban करेंगे UPI बंद होगा,इसका सीधा असर यूपीआई पेमेंट्स पर भी पड़ेगा। Facebook, WhatsApp सब कुछ बंद हो जाएगा। लेकिन क्या ऐसा है? जवाब है नहीं।

Gmail के बैन पर बात करते हैं। फिर जानेंगे कि क्या इससे यूपीआई बंद होगा।

Gmail के बंद होने पर आप सिर्फ Google की मेल सर्विज इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तमाम दूसरी सर्विज बिना किसी दिक्कत के काम करती रहेंगी। रही बात Google सर्विज की तो इसकी वजह से दिक्कत तो हो सकती है।

Trump भारत में Gmail Ban करेंगे UPI बंद होगा,YouTube प्लेटफार्म पर आप यह वीडियो देख रहे हैं यह भी Gmail आईडी से ही लिंक्ड है। इसके अलावा तमाम तरह के प्रोफेशनल वर्क Gmail के द्वारा होते हैं। ऐसे में तमाम कंपनियां अपना काम Gmail के थ्रू करती है। ऐसे में अगर Google भारत में अपनी तमाम सर्विज को बंद कर दे तो जरूर चुनौतियों का सामना तो करना पड़ेगा ।

Gmail Google का है सरकार का नहीं।

Trump भारत में Gmail Ban करेंगे UPI बंद होगा,ट्रंप भारत क्या किसी भी संप्रभु देश में Gmail बंद नहीं कर सकते। हां, ट्रंप कुछ पाबंदियां जरूर लगा सकते हैं। भारत में Google बंद करने का अधिकार सिर्फ भारत सरकार के पास है।

Google की तो इतने बड़े मार्केट में Google अगर Gmail बंद करता है तो यह अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा जो वो कभी करना नहीं चाहेगा।

Trump भारत में Gmail Ban करेंगे UPI बंद होगा,खान सर के यूपीआई वाले दावे पर तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने ही उनकी क्लास लगा ली।

यूज़र्स भड़क उठे और दावे को बेबुनियाद बताया। शिवम त्यागी नाम का एक यूजर लिखता है खान सर फेंकते तो ठीक है लेकिन इतना भी नहीं फेंकना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने इंडिया में Gmail ब्लॉक कर दिया तो यूपीआई ब्लॉक होगा। क्या पागलपन है? Gmail, एडब्ल्यूएस, जीसीपी या Azu जैसे दूर-दूर तक कोई इसका लेना देना नहीं। एनपीसीआई के अपने डाटा सेंटर है जो यूपीआई चला रहे हैं। यूपीआई के लिए Gmail अकाउंट की जरूरत नहीं है।

यूपीआई पेमेंट प्लेटफार्म आपके यूपीआई आईडी पर वर्क करते हैं जो कि सच भी है। ऐसे में खान सर का यह दावा बिल्कुल बेबुनियाद है। हां, यह बात जायज है कि Gmail बंद होने से यूज़र्स यूपीआई सर्विसेज और भीम ऐप जैसे एप्स को Play Ste से एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। ना तो Gmail बैन होने वाला है और ना ही आपकी यूपीआई पेमेंट रुकेगी। मित्रों अगर जानकारी आपको अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में अपना राय अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment