Team India 2026,भारतीय क्रिकेट टीम मैच, का 2026 का शेड्यूल,

Team India 2026,में टीम इंडिया के मुकाबले किसके खिलाफ होने वाले हैं? और 2025 में तो टीम इंडिया का शेड्यूल जो है वो खत्म हो चुका है। डोमेस्टिक क्रिकेट जारी है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं है। अब 2026 यानी कि नए साल में टीम इंडिया को कितना क्रिकेट खेलना है? और किसके खिलाफ खेलना है? कौन-कौन से फॉर्मेट में टीम इंडिया उतरने वाली है?

टीम इंडिया का नया मिशन नए साल में शुरू हो जाएगा। दरअसल जनवरी में नयूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम जो है वो भारत के दौरे पे आएगी जहां पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम मैच, खेलेगी 20 टी में कुल वर्ल्ड कप

फरवरी और मार्च में ये T20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होने वाला है। पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला होगा तो जैसे ही वर्ल्ड कप खत्म होगा और उसके बाद मार्च और अप्रैल में आईपीएल भी शुरू हो जाएगा क्योंकि अभी मिनी ऑक्शन हुआ था। तमाम खिलाड़ी जो हैं उसमें बिके थे। तो अब नया आईपीएल हमें देखने को मिलेगा

Team India 2026,जून में अफगानिस्तान का भारत दौरा

एक टेस्ट मैच तीन वनडे यहां पे होंगे और यहां पे अभी वेन्यूज तय नहीं हुए हैं और शेड्यूल भी अभी टेंटेटिव है लेकिन ये मैचेस होने भी वाले हैं लेकिन अभी तक वेन्यूज को फाइनल नहीं किया गया है।

Team India 2026,जुलाई में भारत का इंग्लैंड दौरा होगा।

तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले होंगे। भारतीय टीम खेलेगी इंग्लैंड के साथ वाइट बॉल क्रिकेट में। आप देखते हैं कि सूर्य कुमार यादव कप्तान होंगे इसमें T20 में या फिर शुभमन गिल कप्तान बनते हैं T20 के क्योंकि अभी वनडे क्रिकेट के तो कप्तान शुभमन गिल हैं

Team India 2026,अगस्त में भारत का श्रीलंका दौरा है

श्रीलंका खेलने जाएगी भारतीय टीम में दो टेस्ट मैच खेलेगी और ये दोनों टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के होने वाले हैं और ये बहुत जबरदस्त टेस्ट मैच है क्योंकि अगर यहां पे हार गए तो फिर पत्ता फाइनल में पहले ही कट जाएगा।

Team India 2026,अक्टूबर नवंबर में भारत का न्यूजीलैंड दौरा होगा

दो टेस्ट मैच खेलते हैं। स्टार्टिंग में न्यूजीलैंड की टीम आएगी वाइट बॉल क्रिकेट खेलने के लिए। फिर हम अंत होते-होते टीम इंडिया को न्यूजीलैंड जाना है। दो टेस्ट मैच डब्ल्यूटीसी के यह भी बहुत इंपॉर्टेंट है। और फिर तीन वनडे और पांच टी20। तो एक बड़ा दौरा होने वाला है। और आठ तो वाइट बॉल मैचेस हो जाएंगे। दो आपके रेड बॉल मैच होंगे। 10
मुकाबले खेलने हैं।

Team India 2026,दिसंबर में भारत में श्रीलंका आएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। तो जनवरी से लेके दिसंबर तक टीम इंडिया को क्रिकेट ही क्रिकेट खेलना है।

BCCI टीम मैनेजमेंट सिलेक्टर्स वन डे टेस्ट T20 के लिए कैसे टीम चुनते हैं जिससे वर्ल्ड कप भी ला सके और किसी खिलाड़ी को चोट भी ना आए। और टीम इंडिया लगातार क्रिकेट ही खेलती रहेगी। और नए साल की आपको भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं। धन्यवाद

Leave a Comment