एशिया कप 2025,41 साल के इतिहास में पहली बार Final में INDIA Vs PAKISTAN,जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?
एशिया कप 2025,पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया का मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
पूरी दुनिया इसइंतजार में थी कि आखिरकार 28 तारीख को किसका फाइनल होगा। जिस वक्त शेड्यूल बनायागया था, फॉर्मेट नाया गया था, बहुत सारे एक्सपर्ट्स ने यह प्रेडिक्शन किया था कि यार इसएशिया कप की दो सबसे मजबूत टीम इंडिया और पाकिस्तान ही लग रही हैं।