Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapoor Death:जाने माने बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर के अचानक मृत्यु हो गया है और यह बहुत दुखद घटना में से एक है और यह इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुई है जहां वो पोलो खेल रहे थे खेल के दौरान संजय कपूर अचानक मैदान में गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए है
करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे संजय कपूर

sanjay kapur,करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन कैसे हुआ? करीब 62 साल के संजय कपूर एक जुनूनी पोलो प्लेयर थे और इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम वो सोना कॉमस्टर के चेयरमैन भी थे लेकिन इस खबर से कुछ और भी ज्यादा चौंकाने वाली बात है और उनकी मौत से ठीक 3 दिन पहले उन्होंने एक्स
यानी कि Twitter पर एक पोस्ट भी लिखा था संजय ने लिखा था धरती पर आपका समय सीमित है इसीलिए क्या हो अगर फिलॉसफर्स के लिए छोड़ दो और क्यों नहीं कहकर आगे बढ़ो किसे पता था कि यह शब्द उनकी जिंदगी की आखिरी पोस्ट बन जाएंगे
sanjay kapur,करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन कैसे हुआ? पोलो खेलते वक्त कैसे आया हार्ट अटैक?जाने माने लेखक और अभिनेता लोक सो व्यक्तित्व किया था सुहेल सेठ ने संजय कपूर के निधन की पुष्टि की और एक्स पर एक भावपूर्ण पोस्ट में अपना दुख जताया उन्होंने लिखा संजय कपूर के निधन पर बहुत दुख हुआ आज सुबह इंग्लैंड में उनका निधन हो गया है और यह एक बहुत बड़ी दुखद घटना है और उनके परिवार और उनके सहकर्मियों सोना कॉम्स्टर के प्रति गहर संवेदनाएं ओम शांति

करिश्मा कपूर का तलाक संजय कपूर से क्यों हुआ?
कौन थे संजय कपूर बता दें कि संजय कपूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड थे और करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी और इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हुए थे और बेटी समायरा और बेटा की यार हालांकि शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दरार और दूरी आ गई थी और 2014 में करिश्मा ने तलाक की अर्जी भी दे दी थी 2016 में उनका तलाक
हो गया था

sanjay kapur,तलाक के समय करिश्मा ने संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हुई थे इसमें मानसिक और भावनात्मक प्रताड़ना शामिल हुआ था यह मामला काफी समय तक मीडिया में छाया रहा और संजय कपूर बिजनेसमैन भी थे वह सोना कॉन्सर के चेयरमैन भी थे और भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के लीडर्स में भी गिने जाते थे और पोलो के शौकीन भी थे और सोनापोलो टीम के मालिक भी थे और इस खेल में एक्टिवली पार्टिसिपेट करते थे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों टूर्नामेंटों में हिस्सा भी लेते थे संजय कपूर का यूं अचानक जाना उनके परिवार और दोस्तों और चाहने वालों के लिए किसी दुखद सदमे से कम नहीं है लेकिन जाते-जाते वो जिंदगी के मायने समझा गए थे मित्रों अपनी जानकारी उसे कमेंट में बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद