
14 साल का लड़का और 17 गेंदों में अर्धशतक IPL 2025 यानी कि 18th सीजन की फास्टेस्ट 50 आ चुकी है आपको बता दें राजस्थान यल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी जो कि सिर्फ 14 वर्ष का खिलाड़ी है राजस्थान रॉयल्स का युवा सितारा है उसने सिर्फ 17 गेंदों में 50 जड़ी है 50 स्कोर ठोक दिया है इस खिलाड़ी ने अपने आप में कमाल का शानदार यह खिलाड़ी साबित होता नजर आ रहा है
RR vs GT IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर बना दिया महारिकॉर्ड आपको बता दें कि 52 रन पर वैभव सूर्यवंशी खेल रहे हैं तीन चौके और छह छक्का लगा चुके हैं 260 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट नजर आ रहा है इस खिलाड़ी का कमाल का है यह खिलाड़ी जाहिर तौर पर राजस्थान रॉयल्स को आज का मुकाबला जितना है

हर हाल में जितना है अगर IPL के इस 18th सीजन की ट्रॉफी की तरफ आगे बढ़ना है आज का मुकाबला अगर राजस्थान रॉयल्स गवाती है तो सीजन से लगभग बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा उसके बाद मुकाबले सिर्फ औपचारिकता रह जाएंगे लेकिन इस वक्त जो बल्लेबाजी कर रहे हैं
सूर्यवंशी वो कमाल की है वो शानदार है काबिले तारीफ है दमदार है राजस्थान रॉयल्स ने इस युवक को बहुत ही कम पैसों में खरीदा
और आज यह सितारा बनता नजर आ रहा है कमाल की बैटिंग टिपिकल आईपीएल गेम सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक शानदार स्ट्राइक
रेट 250 के आसपास का वो स्ट्राइक रेट अपने आप में इस खिलाड़ी की काबिलियत बयां करता है

आपको बता दें कि मुकाबले की शुरुआत होती है टॉस जीता था राजस्थान रॉयल्स ने पहले किया गेंदबाजी का फैसला आमंत्रित किया गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए गुजरात टाइटंस ने स्कोर बोर्ड पर लगाए 209 रन वहीं पर बदले में बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने जो कमाल अभी तक किया है वह काबिले तारीफ है देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले को जीत पाती है वैभव सूर्यवंशी की यह 50 यह
अर्धशतक बेकार तो नहीं जाएगा जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट अवश्य करना धन्यवाद