RCB को खरीदने की रेस में ये ‘5 अरबपति’ सबसे आगे! आरसीबी को कौन-कौन खरीद सकता है? क्या वाकई आरसीबी बिक रही है? अगर बिक रही है तो कौन-कौन खरीद रहा है? कौन-कौन से ऐसे बड़े बिजनेस मेना आरसीबी में इंटरेस्ट दिखा सकते हैं या फिर उसके लिए कौन बोली लगा सकता है
आरसीबी की जो पेरेंट कंपनी है वह आरसीबी को बेचना चाहती है और इसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि कई सारे लोगों ने आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
RCB को खरीदने की रेस में ये ‘5 अरबपति’ सबसे आगे! एक-एक करके आपको बताता हूं।

पहला नाम है
आधार पूनावाला जो हैं बड़े बिजनेसमैन माने जाते हैं। करोड़ों का एंपायर है उनका। आधार पूनावाला आरसीबी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।आधार पूनावाला आरसीबी को खरीद सकते हैं।
दूसरा नाम है
पार्थ जिंदल का। जेएसडब्ल्यू ग्रुप। जी हां वही पार्थ जिंदल दिल्ली कैपिटल जिनके पास है वह आरसीबी को भी खरीदना चाहते हैं।
आरसीबी में भी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं। आरसीबी का भी शेयर खरीदना चाहते हैं। मालिक बनना चाहते हैं।
तीसरा नाम है
अडानी ग्रुप का। जी हां, गौतम अडानी साहब भी आरसीबी को खरीदना चाहते हैं। उनका भी मन है कि आरसीबी की टीम उनके पास आ जाए। वो आरसीबी के मालिक बन जाए।
चौथा नाम है
दिल्ली बेस्ड बिलियनर हैं। मतलब बहुत पैसा है जिनके पास बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। मल्टीसेक्टर इंटरेस्ट उनके यानी बहुत सारे सेक्टर्स में उनके बिजनेस हैं। वो भी आरसीबी को खरीदना चाहते हैं।
पांचवें नंबर पर हैं
यूएस के बेस्ड दो प्राइवेट इक्विटी फर्म्स हैं। वो भी आरसीबी में दांव लगाना चाहते हैं। यानी कि अमेरिकी कंपनियां भी आरसीबी को खरीदना चाहती हैं। अमेरिकी लोग भी आरसीबी को खरीदना चाहते हैं।

RCB को खरीदने की रेस में ये ‘5 अरबपति’ सबसे आगे!RCB ₹17 हजार करोड़ में बिक सकती है:अमेरिका से लेकर भारत के 5 बड़े बिजनेसमैन इच्छुक
RCB को खरीदने की रेस में ये ‘5 अरबपति’ सबसे आगे!अब इनमें से देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी को कौन खरीदता है? कौन ज्यादा पैसा देता है? और कौन कितने में आरसीबी को खरीदता है? कितने में डील होती है? और क्या आरसीबी वाकई बिक जाएगी और बिकने के बाद क्या फर्क आएगा यह देखना बहुत दिलचस्प होगा। और अपना राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद