Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Match Scorecard

दोस्तों सपना टूटा है दिल मगर जलता है हां थोड़ा
दर्द हुआ पर चलता है

क्योंकि अगर आप सीएसके के जीतने की उम्मीद
लगा रहे थे तो आप बड़े लॉयल या कट्टर वाले
फैन क्योंकि
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीतने के
लिए 20 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर धोनी
थे और इसके बाद पूरी तरह मैच पलट गया और
मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने दे दिया
बड़ा बयान और दोस्तों इस खिलाड़ी को मिल
गया प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जी हां

दोस्तों आईएल का 11वां मुकाबला चेन्नई और
राजस्थान की टीम के बीच ग्वाहाटी के ब्रस
पारा क्रिकेट स्टेडियम में खत्म हुआ

जहां
इस बड़े मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर
गेंदबाजी चुनी और पहले बल्लेबाजी करते हुए
राजस्थान की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर
182 रन बना दिए थे और राजस्थान की तरफ से
इस मैच में नितीश राणा ने कमाल की पारी
खेली थी उन्होंने केवल 36 गेंदों में
10 चौकों की मदद से 81 रनों की
शानदार पारी खेली थी और उनकी वजह से ही यह
मुकाबले में राजस्थान की टीम 182 रन बना
पाई थी और इस मैच में कप्तान प्राग ने भी
37 रन बनाए थे जहां 12 ओवर तक राजस्थान के प्लेयर 120 रन बन चुके थे लेकिन इसके बाद 8
ओवरों में उनकी बल्लेबाजी बेहद ही खराब
रही हालांकि इस मैच में चेन्नई की तरफ से
खलील अहमद नूर अहमद और पति राणा को दो-दो
विकेट हाथ लगी थी अब

दोस्तों यह मैच जीतने
के लिए चेन्नई को 183 रन बनाने थे और इस
मैच में चेन्नई की पूरी टीम केवल 176 रन
बना पाती है

आपकी
सोच के पीछे का कारण क्या है और इसके बाद
ऋतुराज गायकवाड़ ने जवाब दिया कि पहले
हमारे पास राणे थे रायडू थे जो इस नंबर पर
बल्लेबाजी करते थे और मैं तीसरे नंबर पर
आकर स्ट्राइक रोटेट करता था लेकिन अब उसकी
जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे शुरुआती
बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं और उसके
बाद में एक से दो ओवर बाद बल्लेबाजी करने
उतर ही जाता हूं ऐसे में दोस्तों ऋतुराज
गायकवाड़ अपने ओपनर बल्लेबाजों से पूरी
तरह दिख रहे हैं खास कर के त्रिपाठी से
ऐसे में दोस्तों इसके बाद इस मैच में
शानदार प्रदर्शन करने के लिए नितीश राणा
को प्लेयर ऑफ द मैच का अवर्ड दिया गया
उन्होंने केवल 36 गेंदों में 81 रनों की
शानदार पारी खेली थी उनकी स्ट्राइक रेट
225 की थी उन्होंने पांच तो 10 चौके
लगाए थे ऐसे में दोस्तों चेन्नई की ये
दूसरी हार हो चुकी है और राजस्थान की टीम
ने दो मैच हारने के बाद अब अपनी पहली जीत
दर्ज करी है ऐसे में दोस्तों आप इस मैच
में किसको सपोर्ट कर रहे थे आप अपनी कीमती
राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment