PM Kisan Yojana:पीएम किसानों योजना की अटक न जाए 22वीं किस्त,सबसे जरूरी फार्मर आईडी क्या है

PM Kisan Yojana: 2026 आने वाला है और सरकार की तरफ से मिलने वाली पीएम किसान की अगली किस्त अगर सिर्फ एक छोटी सी गलती की वजह से रुक जाए तो। आज हम आपको बताएंगे 22वीं किस्त कब आएगी। और कब किसानों को मिलेगा पैसा और सबसे जरूरी फार्मर आईडी क्या है और कैसे बनवाएं ताकि आपके ₹2000 कहीं अटक ना जाएं।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए सरकार की सबसे बड़ी सौगात रही
  • अब तक सरकार 21 किस्तों में ₹4 लाख करोड़ से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज चुकी है।
  • किसानों की निगाहें टिकी है कि 22वीं किस्त पर। सरकारी संकेतों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल 2026 के मौके पर केंद्र सरकार किसानों को 22वीं किस्त का तोहफा दे सकती है।

PM Kisan Yojana:पीएम किसानों योजना की अटक न जाए 22वीं किस्त,कृषि फार्मर आईडी क्या है

राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने साफ कर दिया‌ है कि 14 राज्यों में नए रजिस्ट्रेशन के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर दी गई है। यानी अगर आप पहली बार पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ रहे हैं या भविष्य की किस्त बिना रुकावट चाहते हैं तो फार्मर आईडी बनवाना बेहद जरूरी है।

फार्मर आईडी क्या है जैसे आम आदमी के लिए आधार कार्ड वैसे ही किसान के लिए फार्मर आईडी। यह एक डिजिटल पहचान है जिसमें आपकी जमीन की पुरी जानकारी, बैंक अकाउंट, आधार विवरण और आपकी पूरी किसान प्रोफाइल होती है। यह सब एक सरकारी सिस्टम एग्री स्टक डेटाबेस में सुरक्षित रहता है।

इसका मकसद क्या। यह जरूरी है

  • फर्जीवाड़ा रोकना और पैसा सही किसान तक पहुंचाना। अब सवाल यह है कि किसे फार्मर आईडी बनवानी ही
    पड़ेगी? जो किसान नए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं
  • उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे उन 14 राज्यों के किसान जहां किसान रजिस्ट्री शुरू हो चुकी है।
  • आज नहीं तो कल हर किसान को फार्मर आईडी चाहिए ही होगी।

फार्मर आईडी बनवाने से पहले यह चीजें तैयार रखें।

आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक पासबुक, एक पासपोर्ट साइज फोटो। अपनी फार्मर आईडी। आप घर बैठे या नजदीकी जनसेवा केंद्र सीएससी के जरिए यह आईडी बना सकते हैं। अपने राज्य के आधिकारिक एग्री स्टक पोर्टल या पीएम किसान की वेबसाइट पर लॉगिन करें। आधार और मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी के जरिए साइन अप करें। अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आधार आधारित ईकेवाईसी पूरी करें। अपनी जमीन, खसरा या खतौनी नंबर की सटीक जानकारी दर्ज करें और पूरी जानकारी चेक करने के बाद डिजिटल हस्ताक्षर यानी ईसाइन करें और फॉर्म सबमिट करें।

सफल सबमिशन के बाद आपको एक नंबर मिलेगा जिससे आप अपनी फार्मर आईडी ट्रैक कर पाएंगे। सिर्फ फार्मर आईडी काफी नहीं है। अपना भूसत्यापन यानी लैंड सीडिंग्स भी अपडेट रखें। सरकार अब सिस्टम को पूरी तरह डिजिटल और सख्त बना रही है। इसलिए समय रहते यह काम पूरे कर लेना ही समझदारी है। धन्यवाद

Leave a Comment