New Gst Rates,भारत सरकार ने टैक्स कम करके बच्चों, महिलाओं, किसानों और कामकाजी पतियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दे दिया है।
बच्चों से रिलेटेड आइटम्स,किसानों से संबंधित सामान और आम आदमी के घर में काम आने वाले सामानों पर जीएसटी कम हो गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी यानी कि वस्तु एवं सेवा करके दरों में व्यापक कटौती की घोषणा कर दी।
जीएसटी में इस बदलाव के तहत अधिकतर वस्तुएं 5% और 18% के स्लैब में आ जाएंगी।

कई वस्तुओं पर अब 0% यानी कि शून्य कर लगेगा और कुछ को 40% यानी कि सिंटेक्स यानी कि पाप कर स्लैब में जोड़ दिया गया
है।
New Gst Rates,जीएसटी का नया स्लैब 22 सितंबर से लागू
रोजमर्रा की घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती से आम आदमी और मध्यम वर्ग के लिए खुश होने की बड़ी वजह है।
जीएसटी दरों में कटौती के बाद क्या सस्ता हुआ है जान लेते हैं।

दूध, पनीर, छेना इस पर 5% से कर घटाकर 0% कर दिया गया है।
New Gst Rates,33 जीवन रक्षक दवाओं पे जीएसटी 12% से घटा के 0% कर दिया गया है।
पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस और जीवन बीमा जिसको हम लोग LIC भी कहते हैं उस पे जीएसटी 12% से घटा के 0% कर दिया गया है।
खाखरा, चपाती या रोटी, ब्रेड इनको भी 5% से जीएसटी घटा के 0% कर दिया गया है।
बच्चों के रबड़, मैप, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, चापनर, एक्सरसाइज बुक, नोटबुक 5% से इनका कर भी घटा के 0% कर दिया गया है।
New Gst Rates,किसानों के लिए भी बहुत बड़ी खुशखबरी है
डीजल इंजन, हैंडपंप, ड्रिप सिंचाई उपकरण और स्प्रिंकलर के लिए नोजल, मिट्टी तैयार करने के लिए कृषि और बागबानी मशीनरी, कटाई और थ्रेसिंग मशीनरी, कंपोजिटिंग मशीन और ट्रैक्टर पे जीएसटी 12% से घटा के 5% तक ही ला दिया गया है।
लेकिन सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें जैसे कि कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट, तंबाकू और एक्सेस शुगर वाली चीजों पे सिंटक्स यानी कि पाप टैक्स लगा दिया गया है और उन्हें महंगा कर दिया गया है। उन पे 40% तक टैक्स लगा दिया गया है।
भारत सरकार की नई टैक्स फॉर्मेशन कैसी लगी कमेंट में अपना राय अवश्य बताएं धन्यवाद