Post: Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी AS Khan, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां,,

Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी AS Khan, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां,,

Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, घूंघट में दिखीं पत्नी AS Khan, बधाई देने पहुंचीं कई हस्तियां,,

खान सर के बारे में खबरें खान सर जी चुपचाप शादी करने के बाद में बताना है कि मेरा परिवार है

:Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, बस बस 12 13 लोग थे सर बस तेजस्वी ने पूछा ब्याह कब किए है खान सर जवाब में बोले एकदम आपके मॉडल पर किए हैं सर यह वीडियो मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर की शादी के रिसेप्शन का है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है खान सर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का पहाड़ बना हुई है

:Khan Sir Wife: पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी,खान सर ने अपनी शादी को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया था लेकिन सोमवार को खान सर ने पटना के एक लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए देश भर के कई नामी चेहरे पार्टी में शामिल हुए थे

इन्हीं में से एक तेजस्वी यादव भी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे तेजस्वी और खान सर का एक वीडियसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी खान से शादी को लेकर सवाल पूछ रहे थे और खान सर जो जवाब देते हैं उसे सुनकर तेजस्वी की हंसी छूट जाती है

तेजस्वी के अलावा खानसर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार नीतीश मिश्रा केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी फिजिक्सवाला के ओनर अलख पांडे और नीतू मैम समेत कई राजनीतिक और
बड़ी हस्तियां शामिल हुई

इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के पारिवारिक और रिश्तेदारों दुनिया के सामने आए थे इससे पहले खान सर ने अपने किसी परिवार को सामने नहीं लाया था रिसेप्शन में लोगों का
अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद खान सर और उनकी पत्नी मौजूद थी साथ ही खान सर के
पिता और उनकी माता भी वहां पर मौजूद थी

हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर से दूर रखा उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थी खान सर की पत्नी को लेकर खास जानकारी सामने अभी तक नहीं आई है

खान सर ने अपनी पत्नी के बारे में कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है जो कुछ भी सुनने में आया है वह यह है कि शादी के निमंत्रण कार्ड पर उनका नाम लिखा हुआ है ए एस खान माना जा रहा है कि वह बिहार की ही रहने वाली है पत्नी की कोई तस्वीर या अधिक जानकारी सार्वजनिक तो नहीं हुई है

देख लीजिए खान सर की दुल्हनिया,

रिसेप्शन पार्टी में भी खान सर की वाइफ घूंघट में ही नजर आई जो भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं उसमें भी वह घूंघट में ही नजर आ रही है ऐसे में इस बारे में ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है बहरहालखान सर की शादी को लेकर आपका क्या कहना है और तेजस्वी यादव और खान सर के बीच हुई बातचीत पर आप क्या कहते हैं अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें