IPL 2025 Winner: RCBकी जीत पर विजय माल्या ने क्या ट्वीट कर दिया,RCB के चैंपियन बनने पर इमोशनल हुए विजय माल्या 

IPL Final 2025: RCB की जीत पर Vijay Mallya को गाली क्यों पड़ी कैसा पोस्ट कर फंसे | Virat Kohli | PBKS. 18 साल बाद आरसीबी ने ट्रॉफी उठाई तो विजय माल्या क्यों ट्रोल हुए विजय माल्या के साथ दिक्कत यह है

Vijay Mallya RCB post viral: IPL 2025 ,ताजा मामला है आरसीबी की जीत का उस जीत का जंस्न जो 18 साल के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी जीत चुकी है टीम की ऐतिहासिक जीत पर उन्होंने पुराने मालिक के तौर पर बधाई दी लोगों ने रिप्लाई में पुराना हिसाब किताब खोल दिया और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसा सुनाया कि अब पोस्ट वायरल हो गया है

विजय माल्या ने किया ट्वीट

IPL 2025 Winner: RCBकी जीत पर विजय माल्या ने क्या ट्वीट कर दिया ।विजय मालिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं अपनी पोस्ट में मालिया ने टीम के आइकॉनिक टैगलाइन दोहराते हुए लिखा ईसाला कप नाम दें विजय मालिया ने आगे लिखा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरकार 18 साल बाद आईपीएलl चैंपियन बन गई

2025 का ये सीजन आरसीबी के लिए बेहद यादगार होगा और बेहतरीन कोचिंग और मजबूत सपोर्ट के साथ टीम ने संतुलित और प्रदर्शन किया और बोल्ड गेम दिखाया टीम को ढेरों शुभकामनाएं और आरसीबी की जीत पर जैसे ही विजय मालिया ने बधाई दी सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गई लोगों ने ट्रोल करने का यह मौका नहीं छोड़ा

विजय माल्या के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

>>>और किसी ने लिखा कि भाई जीत का क्रेडिट मत लो और अच्छा मौका है पैसा लौटा दो

>>>वहीं एक यूजर ने विराट को लेकर लिखा कि विराट ने अपना सपना पूरा कर लिया है और अब तुम्हारी बारी है एसबीआई का कर्ज चुका दो उसका भी सपना पूरा करो

>>>एक और यूजर ने भावुक अंदाज में लिखा कि आज अच्छा मौका है प्लीज पैसे लौटा दो

>>>किसी ने पुराना डायलॉग मार याद दिलाया और लिखा आजा परदेसी तुझे देश बुलाए रे ईडी सीबीआई आईटी विभाग आरबीआई सेबी समेत सभी जांच एजेंसियां आरसीबी की जीत का जश्न मना रही हैं

>>>और यही सबसे अच्छा वक्त है इंडिया लौटने का और बैंक से क्रेडिट लिया माफ किया ट्रॉफी का क्रेडिट लोगे माफ नहीं करेंगे अब सोशल मीडिया तमाम तरह के कमेंट से पट गया है ट्रोलर्स पूरे फॉर्म में हैं

IPL 2025 Winner: RCBकी जीत पर विजय माल्या ने क्या ट्वीट कर दिया विजय मालिया का यह पोस्ट अब उनके लिए कांटा बन गया है और विजय मालिया ने मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था और भारत में उन पर करीब ₹9000 करोड़ के डिफॉल्ट से जुड़े कई मामले दर्ज हैं 5 जनवरी 2019 को मुंबई की एक विशेष अदालत ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया

इसके अलावा 11 जुलाई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने एक अदालती अवमानना मामले में उन्हें 4 महीने की जेल की सजा भी सुनाई थी और अब आरसीबी की जीत पर इस तरह से विजय मालिया का पोस्ट वायरल होता है

मित्रों कमेंट बॉक्स में अपनी राय अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment