India Women vs Australia Women 2025,कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला?कब और कहां देख पाएंगे 

India Women vs Australia Women 2025,इंडियन वमस टीम के साथ तीन ओडीआई मैचों का एक सीरीज होने वाला है। तो ये ऑस्ट्रेलिया वमस वर्सेस इंडिया वमस के जो ओडीआई सीरीज होने वाले हैं। ये हम ऑनलाइन या फिर अपने टेलीविज़ में कैसे देखेंगे? क्योंकि अभी फिलहाल एशिया कप 2025 भी चल रहा है।

India Women vs Australia Women 2025,14 सितंबर से स्टार्ट हो रहा है

  • इंडिया वमस वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वमस ओडीआई सीरीज का पहला मैच और ऐसे में यह जो पूरा- सीरीज चलने वाला है यह 20 सितंबर तक चलने वाला है।
  • तीन ओडीआई मैचेस होने वाले हैं और जो मैचेस के टाइमिंग होने वाले हैं वो इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग दोपहर के 1:30 बजे से आपको लाइव देखने को मिलेगा।
  • तीन ओडीआई मैचेस होने वाले हैं ऑस्ट्रेलिया वमस के साथ। पहला जो मैच होगा वह होगा 14 सितंबर को दोपहर के 1:30 बजे से यह चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
  • दूसरा ओडीआई मैच जो होने वाला है वह 17 सितंबर को होगा और यह खेला जाएगा चंडीगढ़ में। सेम टाइम दोपहर के 1:30 बजे खेला जाएगा
  • तीसरा और आखिरी ओडीआई मैच जो होने वाला है यह खेला जाएगा 20 सितंबर को अरुण जेटली स्टेडियम न्यू दिल्ली में और यह भी दोपहर के 1:30 बजे से आपको देखने को मिल सकता है

India Women vs Australia Women 2025,ब्रॉडकास्टिंग राइड्स की अगर बात करी जाए

ब्रॉडकास्टिंग राइड्स फिर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या फिर Jio स्टार के पास है। तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल्स पे देखने को मिलेगा।यानी कि स्टार स्पोर्ट्स वन, स्टार स्पोर्ट्स वन हिंदी, हिंदी HD ये सारे चैनल्स पे आपको दिखाया जाएगा ।

India Women vs Australia Women 2025,ऑनलाइन देखना चाहते हो तो उसके लिए Jio Hotstar है जो कहता है स्टार्ट वाचिंग फ्री।

यानी कि आप हर एक महीना थोड़ा देर के लिए यहां पर फ्री में देख सकते हो। लेकिन अभी के टाइम में मैक्सिमम पैक्स के साथ आपको Jio Hotstar का रिचार्ज मिल जाता है। तो मैक्सिमम लोगों के पास Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन है। वो भाई घर की मुर्गी दाल बराबर अब फिलहाल हो गया है Jio Hotstar तो वही बात है जो आपको Jio कस्टमर है सभी के पास लगभग Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन है। तो आपको Jio Hotstar पे देखने को मिल जाएगा।

अगर आप एक DD FDS कस्टमर हो तो DD FDS वालों को यहां पर DD स्पोर्ट्स टीवी चैनल पे दिखाया जाएगा।

India Women vs Australia Women 2025,फिलहाल यहां पर एशिया कप चल रहा है तो आप डीडी भारती में ट्राई करना और डीडी भारती में भी नहीं आता है तो डीडी नेशनल में ट्राई करना। अब इंडिया का मैच है चाहे मेन हो या फिर वमस हो दोनों का यहां पर लाइव मैच आपको देखने को मिलेगा

हरमनप्रीत कौर हमारे टीम इंडिया के कप्तान होंगी और यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे स्मृति मांदाना और बाकी के प्लेयर्स भी यहां पर आपको देखने को मिल जाते हैं। तो ऐसे में आप क्या सोचते हो हमारी इंडियन वुमस टीम के बारे में और यह सीरीज में क्या होने वाला है? क्या हमारी टीम इंडिया यह सीरीज अपने नाम कर सकेगी या फिर नहीं कर सकेगी? आपको क्या लगता है? कमेंट में जरूर बताएं

India Women vs Australia Women 2025,कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला?कब और कहां देख पाएंगे 

आपका फेवरेट प्लेयर इस इंडियन वमस टीम में कौन है? यह भी आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना। तो भाई साहब इस प्रकार से हम इंडिया वमस वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वमस के लाइव मैचेस स्टार स्पोर्ट्स Jio Hotstar और DD स्पोर्ट्स में देख सकेंगे। धन्यवाद

Leave a Comment