India Vs Pakistan Playing XI: Asia Cup में महा मुकाबले की टीमें आई,18 सालों में दुबई में चौथी बार होगा ऐसा

India Vs Pakistan Playing XI: एशिया कप 2025 में जिस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था वो मुकाबला अब से कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा। यानी कि महा मुकाबला हाई वोल्टेज मैच इंडिया वर्सेस पाकिस्तान। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हो चुकी हैं।

India Vs Pakistan Playing XI: दोनों टीमें लगातार प्रैक्टिस कर रही है।

टीम इंडिया जहां गेंदबाजी और फील्डिंग से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान दे रही है तो पाकिस्तान की टीम अपने फील्डिंग पर फोकस कर रही है।

https://youtu.be/ZMtYhGzymcc?si=waiu7idMOdVbEwb_

पाकिस्तान फील्डिंग में कितनी बुरी साइड है क्योंकि लगातार वो कैचेस छोड़ देते हैं और वो उनको भारी पड़ते हैं। लेकिन उनके कोच माइक हसन ने लगातार उन्हें फील्डिंग करवाई। तो

भारतीय खेल में तमाम खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की, गेंदबाजी भी की, फील्डिंग ड्रिल्स भी इसमें शामिल है। लेकिन अब बात है प्लेइंग 11 की। तो प्लेइंग 11 कैसी होगी? कौन-कौन से खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह पा सकते हैं? क्योंकि भारत की तरफ से मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की रयान डशकाटे ने और पाकिस्तान की तरफ से आए थे सैम आयोग जिन्होंने एक प्लेइंग 11 पर हिंट दे दिया।

प्लेइंग 11 वो मैं आपको बता दूं क्योंकि रयान डिशकाटे ये साफ कह चुके हैं कि बहुत मुश्किल चांसेस हैं कि पिछले मैच की प्लेइंग 11 को बदला जाए।

  • प्लेइंग 11 में सबसे पहला नाम अभिषेक शर्मा का जिन्होंने तूफानी अंदाज में पिछले मैच में शुरुआत दी।
  • शुभमन गिल भले ही शुभमन गिल को नेट्स के दौरान चोट जरूर लग गई हो लेकिन उन्होंने बाद में आके फिर बैटिंग की थी।
  • सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और फिर जसप्रीत बुमराह यानी कि एक तेज गेंदबाज उनके साथ शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या तीन स्पिनर अक्षर कुलदीप और वरुण चक्रवती तो आपके पास एक कंप्लीट साइट है जो इस मैच में कभी भी उलटफेर कर सकती है।

India Vs Pakistan Playing XI:ओपनिंग जोड़ी आपके पास है।

संजूस को भी खिला सकते हैं। आप बाद में भी खिला सकते हैं। तिलक है आपके पास। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल बैटिंग तो भरपूर है। गेंदबाजी में भी छह ऑप्शन टीम इंडिया के पास हैं। तो यहां टीम इंडिया बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

दूसरी तरफ सलमान अली आगा यानी कि पाकिस्तान की टीम को देखें तो यहां पर भी ज्यादा चेंजेस नहीं होने। सैम अयूब जब आए थे उन्होंने कहा कि नहीं ज्यादा चेंजेस तो लगता नहीं लेकिन कंडीशंस को देखकर ही आगे फैसला लिया जाएगा।

  • पाकिस्तान की टीम देखें तो सैम अयूब साहिबजादा फरहान जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। मोहम्मद आरिस ने पिछले मैच में अच्छे रन बनाए थे।
  • फखर जमा, सलमान अली, आगा हसन ,नवाज मोहम्मद, नवाज फहीम ,अशरफ शानशाह ,अफरीदी जो बॉलिंग यूनिट रहेगी। सुफियान मुकीम और अबरार अहमद टीम में शामिल है।
  • आपको हारिस रफ का नाम नहीं दिख रहा। अब देखते हैं कि हारिस रफ को यह खिलाते हैंया फिर नहीं खिलाते।

दोनों टीमें बहुत मजबूत हैIndia Vs Pakistan Playing XI: Asia Cup में महा मुकाबले की टीमें आई,18 सालों में दुबई में चौथी बार होगा ऐसा

  • दोनों ये मैच जीतना चाहती है।

अगर आंकड़े देखें भारत और पाकिस्तान के एशिया कप में तो भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भारत ने 19 में से 10 मैच जीते। छह मैच मैच जो है वो पाकिस्तान ने जीते और तीन का नतीजा नहीं निकला। आगे आप लोग के सामने ही आएगा मित्रों अपनी जानकारी अवश्य शेयर करें धन्यवाद

Leave a Comment