India vs pak asia cup final highlights,बिना ट्रॉफी के जश्न मनाया इंडिया ने पाकिस्तान को चिढ़ाया भागा मोहसी नकवी फाइनल के बाद ऐसे गिड़गिड़ाया
टीम इंडिया के एशिया कप 2025 जीतने के बाद एशिया कप के चैंपियन बनने के बाद और यहां पर आपको टीमइंडिया पोडियम पर सेलिब्रेट करती हुई नजर आ रही है। टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव हैं। वाइस कैप्टन शुभमन गिल हैं और पूरी टीम इंडिया आपको मस्ती करते हुए मजाक करते हुए और जोरदार सेलिब्रेशन करती हुई नजर आ रही है।
India vs pak asia cup final highlights,एशिया कप 2025 की ट्रॉफी आपको नजर नहीं आ रही। ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा कि एक टूर्नामेंट खत्म हुआ और जो विजेता टीम थी उसने बिना ट्रॉफी के जोरदार सेलिब्रेशन किया। धमाकेदार सेलिब्रेशन किया और मस्ती करते हुए मजाक करते हुए जोश में नजर आए।
इंडियन टीम को इस बात का कोई गम नहीं है। इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्होंने ट्रॉफी नहीं उठाई। लेकिन उनको इस बात की खुशी है कि भाई आपने एक तो पाकिस्तान को तीसरी बार हराया और साथ ही आपने मोहसिन नकवी के मुंह पर जो पाकिस्तान के होम मिनिस्टर हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन हैं,
India vs pak asia cup final highlights,एशियन क्रिकेट के चेयरमैन हैं। मुंह पर आपने जोरदार तमाचा मारा है।

India vs pak asia cup final highlights,मोहसिन नकवी ये ज़िद कर रहे थे कि मैं अपने हाथ से ट्रॉफी दूंगा और जब टीम इंडिया स्टेज पर आएगी तो मैं वहां मौजूद रहूंगा। इंडियन टीम ने साफ कह दिया कि भाई साहब हम आपसे ट्रॉफी नहीं लेंगे और साथ ही जब हम स्टेज पर आए तो हम आपको वहां पर खड़े हुए देखना भी नहीं चाहते हैं।
मोहसीन नकवी यह बर्दाश्त नहीं कर पाए।
यह देख नहीं पाए और उन्होंने यह साफ इनकार कर दिया कि नहीं भाई ऐसा तो नहीं होगा। मैं भी रहूंगा और मैं भी मैं स्टेज पर भी रहूंगा और मैं ट्रॉफी भी दूंगा। तो ऐसे में इसके बाद इंडियन टीम ने मना कर दिया कि भाई हम ट्रॉफी लेने नहीं आएंगे।
हम कोई भी मेडल लेने नहीं आएंगे

India vs pak asia cup final highlights,मोहसिन नकवी जो पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है। मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी उठाई और वहां से भाग गए। और उसके बाद इंडियन टीम शान से धमाकेदार अंदाज में जोरदार अंदाज में जश्न मनाती हुई सेलिब्रेट करती हुई नजर आई। सभी ने हर्डल वडल बनाया, बहुत मस्ती की, बहुत मजाक किया और देखिए बनता भी है इस तरह से जश्न मनाना और पाकिस्तान को चिढ़ाना बनता भी है
भाई तीन जीरो हार गए पाकिस्तान। लीग मैच में हारे, सुपर फोर में हारे और फाइनल में भी हारे। और उसके बाद भी मोहसिन नकवी चौड़े हो रहे थे कि हम ट्रॉफी देंगे। हम स्टेज पर आएंगे इस मैच में आपका क्या राय कमेंट बॉक्स में अपना राय अवश्य भेजें धन्यवाद