IND-W vs PAK-W, World Cup 2025.लक्ष्य-248 रन, पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी गिरा, टीम इंडिया ने बनाया दबदबा

IND-W vs PAK-W, World Cup 2025.भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वैंस वर्ल्ड कप का मुकाबला श्रीलंका कोलंबो के मैदान पर खेला गया। जहां इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लेकिन उनका यह फैसला आज शुरुआत में बेहद खराब साबित हुआ।

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, स्मृति मंधाना के साथ प्रतििका रवल काफी कमाल की बल्लेबाजी कर रही थी।

  • स्मृति मंदाना 32 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुई।

दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को कमाल की शुरुआत दिलवा दी थी। लेकिन 48 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका फतिमा सना ने देते हुए स्मृति मंदाना को आउट कर दिया

  • इसके बाद हरनिल देओल बल्लेबाजी करने उतरी थी।
  • इसके बाद इस मैच में हरनील देओल ने एक तरफ से कमाल की बैटिंग करी लेकिन तभी दूसरी तरफ 67 रन के स्कोर पर प्रतीिका रवल 37 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो बैठी।

India-pakistan ka live match ladiesइंडिया पाकिस्तान लाइव मैच

इसके बाद कप्तान हनुमनप्रीत कौर बल्लेबाजी करने उतरे और देखते ही देखते भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच चुका था।

भारत को 106 रन के स्कोर पर तीसरा बड़ा झटका लगा और यह बड़ा झटका डायना बेग ने देते हुए हरमनप्रीत कौर को आउट कर दिया और वह 19 रन बनाकर आउट हुई थी।

इसके बाद जमीमा रोटरी गगल्स बल्लेबाजी करने उतरी तो एक तरफ इस मैच में हरनील लुएल कमाल की बैटिंग कर रही थी और इन दोनों की शानदार बैटिंग की वजह से भारत का स्कोर 150 रन के पार पहुंच चुका था।

हरनील जब अपने अर्धशतक से केवल चार रन दूर थी तभी वह एक गलत शॉट खेल बैठी और वो दोस्तों 65 गेंदों में एक छक्का और चार चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुई थी।

भारतीय महिला बनाम पाकिस्तान महिला ,टॉस के दौरान बड़ा ब्लंडर, मैच रेफरी ने पाकिस्तान के पक्ष में दिया फैसला, फैंस हो रहे आग बबूला

इस मैच में जमीमा कमाल की बैटिंग कर रही थी लेकिन वह भी 159 रन के स्कोर पर 32 रन बनाकर आउट हो बैठी और भारत के पांच विकेट 159 रन के स्कोर पर गिर
चुके थे।

इस मैच में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा बल्लेबाजी कर रही थी और इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने यहां से कमाल की बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर भी 200 रन के पार पहुंचा दिया था। लेकिन 200 रन के पार पहुंचते ही भारत का स्कोर यह दोनों ही बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो बैठी।

2001 रन के स्कोर पर स्नेहा राणा 20 रन बनाकर फतिमा सना की गेंद पर आउट हुई। तो इसके बाद दीप्ति शर्मा भी 203 रन के स्कोर पर 25 रन
बनाकर आउट हो गई।

IND-W vs PAK-W, World Cup 2025.लक्ष्य-248 रन, पाकिस्तान का तीसरा विकेट भी गिरा, टीम इंडिया ने बनाया दबदबा

बैटिंग करने उतरी रिचा घोष ने इस मैच में आते ही तहलका मचा दिया। एक के बाद एक छक्का चौकों की बरसात कर दी। जिससे इस मैच में भारत का रन काफी तेजी से आगे भागने लग और आखिरी में रिचा घोष की कमाल की पारी की वजह से भारत की टीम 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

50 ओवर खेलने के बाद। इस मैच में रिचा घुस 20 गेंदों में दो तीन चौकों की मदद से 20 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेलकर नॉट आउट रही। उनकी शानदार बैटिंग की वजह से ही भारत की टीम 247 रन बना पाई।

अब पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 248 रन बनाने हैं। ऐसे में क्या पाकिस्तान की टीम 248 रन बना पाएगी? ये मुकाबला जीत पाएगी ये देखने वाली बात होगी। ऐसे में आपको क्या लगता है यह मुकाबला कौन सी टीम जीतेगी? अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment