Ind vs sa t20 liveशुभम गिल के कहने पर क्यों छोड़ दी सूर्य कुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने वाली ट्रॉफी?
अक्सर हम देखते हैं कि ट्रॉफी को किसी युवा खिलाड़ियों को दिया जाता है। लेकिन यहां पर तो गिल के कहने पर सूर्य कुमार यादव ने ट्रॉफी ही छीन ली।
अहमदाबाद में पांचवें टी20 मुकाबले को एक तरफ़ा टीम इंडिया ने जीत लिया। तीन एक से सीरीज भी अपने नाम कर ली। सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड और भी ज्यादा बेहतर हो गया। उसके बाद जब ट्रॉफी देने के लिए बुलाया गया सूर्य कुमार यादव को। सूर् यकुमार यादव ने ट्रॉफी ली।
Ind vs sa t20 live,टीम इंडिया का एक फोटो सेशन हो रहा था,

फोटो शूट हो रहा था तो सूर्य कुमार यादव जो ट्रॉफी लेके आते हैं तो शुभमन गिल एक इशारा करते हैं कि ट्रॉफी आप उन्हें दीजिए। और किन्हें दीजिए? उनका नाम है शाहबाज अहमद। जो रिप्लेसमेंट के तौर पे आए हैं।
अक्सर पटेल के उनको ट्रॉफी देते हैं। ना संजू को ट्रॉफी दी जो आखिरी मैच में खेले ना ही अभिषेक शर्मा को ट्रॉफी दी ना ही किसी खिलाड़ी को ट्रॉफी थमाई। शाहबाज अहमद को गिल के कहने पर सूर्य कुमार यादव ने ट्रॉफी दे दी।
तस्वीरें आपके सामने हैं।
Ind vs sa t20 live,शाहबाज भी हैरान है कि यह क्या हो गया? मुझे क्यों दी गई?

सूर्य कुमार यादव को भी लगा होगा और शुभमन गिल को भी लगा होगा कि ट्रॉफी जो है हमें एक नए खिलाड़ी को देना चाहिए और उनको ही ट्रॉफी दे दी और उन्होंने भी जीत का जश्न मनाया। भले ही खेलने का मौका ना मिला हो एक्स्ट्रा फील्डिंग की है लेकिन शाहबाज अहमद ने फील्डिंग में तो दम दिखाया।
टीम इंडिया का तो हिस्सा बने और यह भी एक बड़ा ही दिलचस्प वाला नजारा देखने को मिला। सूर्य कुमार यादव ने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया कि एक ऐसे खिलाड़ी को ट्रॉफी दी जो रिप्लेसमेंट के तौर पे आए।
एमएस धोनी ने ये रीच शुरू की थी।
युवा खिलाड़ियों को ट्रॉफी दी जाती थी। फिर विराट कोहली ने इसे आगे बढ़ाया, रोहित शर्मा ने आगे बढ़ाया, हार्दिक ने आगे बढ़ाया और अब सूर्य कुमार यादव भी इस -प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन यहां पर शाहबाज अहमद को ट्रॉफी देकर तमाम दिल जो है जीत लिए।
मुकाबले की बात करें

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। शुभम गिल इस मैच का हिस्सा नहीं थे। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने आए और ओपनिंग करते हुए 63 रनों की साझेदारी की थी।
Ind vs sa t20 live,भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।
Ind vs sa t20 live,भारतीय टीम ने 231 रन बनाए थे।
पांच विकेट के नुकसान पर जिसमें तिलक वर्मा 73 और हार्दिक पांड्या 63 रन बनाए।
Ind vs sa t20 live,साउथ अफ्रीका की टीम 2011 रनों पे लुढ़क गई।
30 रनों से मैच जीत लिया टीम इंडिया ने और चार विकेट वरुण चक्रवर्ती को यहां पे मिल गए हैं। तो ट्रॉफी दे दी। शाहबाज अहमद को दिल भी जीत लिया, और इस पर आपका क्या राय कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं धन्यवाद