Ind vs pak u19 final,भारत बनाम पाकिस्तान U-19 एशिया कप फाइनल मैच सुबह 10.30 बजे IST पर शुरू होगा।

Ind vs pak u19 finalइंडिया वर्सेस पाकिस्तान के फाइनल का रोमांच। जी हां अंडर-19 के लड़कों की इंडियन टीम है। जिसमें सीएसके वाले आयुष मात्रे हैं और टीम इंडिया वाले वैभव सूर्यवंशी हैं।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का आज रोमांच होगा । क्योंकि फाइनल मुकाबला है। अंडर-19 मेंस एशिया कप का आज फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाने वाला है।

Ind vs pak u19 final,सबसे पहले तो शेड्यूल जान लीजिए।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज यानी कि 21 दिसंबर रविवार को है और यह कहां पर है? दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में। मैच का समय जो है वो है सुबह 10:30 यानी कि मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। यानी कि 10:00 बजे भारतीय समय के मुताबिक टॉस होगा और भारतीय समय के मुताबिक 10:30 मैच शुरू हो जाएगा।

Ind vs pak u19 final,वन डे फॉर्मेट में यह पूरा टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

10:30 से लेकर लगभग 2:00 बजे तक पहली पारी होगी। उसके बाद 2:30 बजे से लेकर लगभग 5:00 बजे से 6:00 बजे तक  दूसरी पारी होगी। यानी कि लगभग 6:00 बजे के आसपास मैच खत्म हो जाएगा फाइनलिस्ट मिल जाएगा।

Ind vs pak u19 final,इस टूर्नामेंट में पहले भी भारतीय टीम पाकिस्तान को धूल चटा चुकी है।

आयुष माते की अगुवाई वाली टीम इंडिया एक बार फिर से अपने चिर प्रतिद्वंदियों को धूल चटाकर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी।

भारतीय टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर यहां पर पहुंची है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को फाइनल की दौड़ से बाहर किया।

Ind vs pak u19 final,यह मैच देख कहां पर पाएंगे?

आपको बता दूं कि टीवी पर अगर आपको ये मैच देखना है तो Sony स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उसके जो अलग-अलग चैनल्स हैं वहां पर आप ये मैच लाइव देख सकते हैं। और अगर आपको मोबाइल पर देखना है यानी कि डिजिटल तौर पर ये मैच लाइव देखना है तो Sony Liv एप्लीकेशन पर ये सारा मैच लाइव आएगा। आपको कौन सा टीम लगता है जीते कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment