Ind vs pak final,3खिलाड़ियों ने बढ़ाई| जीत के बाद,क्या स्टार खिलाड़ी हैं चोटिल?

Ind vs pak final,पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई। कोच ने अब बुरी खबर सुनाई। टीम इंडिया ने सुपर फोर में श्रीलंका को हरा दिया है। सुपर ओवर में यह मुकाबला खत्म हुआ और अब फाइनल फाइट जो है वो भारत और पाकिस्तान के बीच में होने वाली है।

  • Ind vs pak final, टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर लेकर कोच साहब आ गए।

श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो बॉलिंग कोच मौने मॉकल पहुंचे और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दे दिया। और इसमें अभिषेक शर्मा भी हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। इस मैच विनर हार्दिक पांड्या भी हैं और तिलक वर्मा भी है जिन्होंने बल्ले से धूम बचाया है

तीन खिलाड़ी हैं जो सबसे बड़े मैच विनर हैं और इनको लेकर कुछ ऐसे अपडेट दिए हैं मौन्य मॉकल ने जो चौंकाने वाले हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा को क्रैंप आए थे। अभिषेक शर्मा तो ठीक है लेकिन हार्दिक की चोट का रिवु जो है वो अभी हम कर रहे हैं। रविवार तक पूरा रिव्यू जो है वो पूरा हो जाएगा। शनिवार को रिव्यु किया जाएगा और रविवार को फाइनल मुकाबला उसमें देखते हैं कि यह खेलते हैं या नहीं खेलते हैं। तो अभी अभिषेक शर्मा का खेलना तो तय है लेकिन बोर्नने मॉकल जिस तरीके से बता रहे हैं कि अभी रिव्यू किया जाएगा शनिवार को। फिर देखा जाएगा कि वह रविवार को खेलेंगे या नहीं खेलेंगे।

एक बड़ा झटका है Ind vs pak final,3खिलाड़ियों ने बढ़ाई| जीत के बाद,क्या स्टार खिलाड़ी हैं चोटिल?

टीम इंडिया के लिए। हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर की गेंदबाजी की थी। उसके बाद हार्दिक पांड्या थोड़ी देर फील्ड पर दिखे लेकिन फिर गायब हो गए और बिल्कुल भी वो मैदान पर नहीं आए। रिंकू सिंह ने उनकी जगह पूरे वक्त फील्डिंग की। और ऐसे में अब लग रहा है कि चोट गंभीर है या क्रैप गंभीर है। जिसके कारण हार्दिक पांड्या शायद ही हमें फाइनल में खेलते हुए नजर आए।

  • Ind vs pak final,हार्दिक पांड्या नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं।
  • अभिषेक शर्मा ठीक है उनको कोई तकलीफ नहीं है। क्रम था वो ठीक है। इसके अलावा तिलक वर्मा को लेकर भी उन्होंने कहा है कि देखिए तिलक वर्मा को भी जो है वो चोट आई है।
  • श्रीलंका की 10वें ओवर की पारी में अभिषेक दूसरी गेंद के बाद बाहर चले गए थे तो 18वें ओवर में तिलक वर्मा को चोट लग गई
    थी।

अक्षर पटेल की गेंद पर धुन शनाका ने मिड विकेट पर लगाया। तिलक वर्मा ने ऊंची छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की थी। जिसके बाद उनके पैर में चोट आई। वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे। वो मैदान के बाहर चले गए थे।

शिवम दुबे ने उनके लिए फील्डिंग की है। तो अभी यही कहा जा रहा है ।इलकि तिलक वर्मा भी थोड़ा बहुत जो है वो डाउटफुल है उनका खेलना। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं करेंगे।

ट्रेनिंग सेशन नहीं करेंगे। Ind vs pak final,3खिलाड़ियों ने बढ़ाई| जीत के बाद,क्या स्टार खिलाड़ी हैं चोटिल?

  • मौने मॉकल का कहना है कि खिलाड़ी जो है वो मसाज लेंगे।

इसके अलावा आइस पैक दिया जाएगा। उन्हें रिकवरी के लिए आइस बॉक्सेस दिए जाएंगे। अच्छी नींद, कूल सेशन, मसाज तमाम चीजें जो है टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी जाएगी जिससे मानसिक और शारीरिक रूप से वो सही रहें, तैयार रहें और यह स्मार्ट खेलना जो है काफी जरूरी है। तो पाकिस्तान को दो बारी पटकनी टीम इंडिया दे चुकी है।

  • एक सुपर फोर में। अब है फाइनल की बारी। तो प्रैक्टिस सेशन नहीं होगा।

टीम इंडिया रेस्ट करेगी। आराम करेगी। अभी हार्दिक पांड्या पे कुछ कह नहीं सकते। तिलक वर्मा भी लगभग चोटिल लग रहे हैं और अगर यह दोनों खिलाड़ी नहीं खेलते तो टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका होगा और कहीं ना कहीं उलटफेर भी हो सकता है। उम्मीद करते हैं कि हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा फिट हो जाएं और 28 तारीख को होने वाले महा मुकाबले में जरूर खेलें। इस पर आपका क्या राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment