Gold Rate,सोना.चाँदी,आज का भाव 2025 10 ग्राम सोना ₹1.38 लाख पर पहुंचा,चाँदी में ₹10,000 की तेजी, जानिए नया रेट

Gold Rate,महंगाई का तगड़ा झटका लग रहा है क्योंकि सोना और चाँदी की कीमतें लगातार जमीन पर आने का नाम ही नहीं ले रही है। लेकिन यहां तो कीमतें आसमान लगातार छूती जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पहली बार डॉलर 4500 प्रति ऑन्स के पार पहुंच गया। जबकि चाँदी ने डॉलर 72 प्रति ऑन्स रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर भी तोड़ दिया है।

Gold Rate,इस तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा।

एमसीएक्स पर चाँदी करीब ₹4000 उछली। वहीं आईबीjए के अगर आंकड़ों की मानें तो सोना में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। जिससे लोगों को जोरदार झटका लगा और अब तक के सोना और चांदी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

दिवाली पर सोना की कीमतें 13,30 ग्राम के पार गई थी। माना जा रहा था कि इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत है। लेकिन अब जब साल खत्म होने वाला है तो लोगों को झटके पर झटके लग रहे हैं क्योंकि सोना तो 1440 के भी पार भाग गया है। जिससे लोगों की यह पहुंच से काफी ज्यादा दूर होता जा रहा है और चांदी ने तो लोगों के पसीने निकाल दिए हैं।

2026 में क्या सोना की कीमतें कम होगी? वहीं इसी सवाल के जवाब में एक्सपर्ट्स का साफ तौर पर कहना है कि सोना की कीमतें अभी कम नहीं होने वाली है और यही जवाब अब लोगों को टेंशन में डाल रहा है।

एक्सपर्ट्स की मानें तो साल 2026 के अंदर सोना की कीमतें 2 लाख के पार भी जा सकती है। यानी कि साफ है कि अभी सोना और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल आएगा। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Gold Rate,सोना.चाँदी,आज का भाव

एमसीएक्स पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाले 24 कैरेट सोना में 0.41% की तेजी आई और कीमत ₹556 बढ़कर ₹138450 हो गई। जबकि पिछले दिनों गोल्ड का रेट ₹120 तक भी पहुंच गया था।

Gold Rate,ने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड भी बना लिया। वहीं 5 मार्च 2025 एक्सपायरी वाली चाँदी में 1.78% का उछाल आया और यह ₹3917 महंगी हो गई और इसी के साथ ही चाँदी 2 लाख के पार चली गई और इसकी कीमत अब ₹200 से ज्यादा ट्रेड कर रही है।

Gold Rate,1 महीने की अगर बात करें तो पिछले 30 दिनों में सोना ₹13,319 प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। आईबीजे पर 24 नवंबर 2025 को इसकी कीमत ₹1238 ग्राम थी जो 24 दिसंबर 2025 तक ₹140 पर जाने के लिए उतारू हो रही है।

चांदी का भाव भी आसमान छू रहा है

सोना के साथ साथ चाँदी की कीमतों में भी तेजी का उछाल देखने को मिलता है चांदी का दाम ₹3.273 रुपए बढ़कर ₹ 2 लाख 11 हजार रुपए प्रति किलो हो गया है जो कि पहले ₹ 2.07.727प्रति किलो था

इस साल सोना और चाँदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है इस दौरान सोने में करीब 70% की तेजी देखने को मिली है और चाँदी के दामों में 130% से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है ।।।। धन्यवाद

Leave a Comment