DRDO Test Akash Prime: लद्दाख चीन की सीमा के पास भारतीय सेना ने ऐसा तहलका मचाया है जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल !लद्दाख में चीनी सीमा के नजदीक भारत के एक नए एयर डिफेंस सिस्टम ने इन बादलों के पीछे छिपे दो यूएवीज यानी कि अनमैन एरियल व्हीकल्स को उड़ा दिया। आप यूएवीज को छोटा मानव रहित विमान बोल सकते हैं।

चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल !
भारतीय सेना ने लद्दाख सेक्टर में 15,000 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर स्वदेशी आकाश प्राइम एयर डिफेंस DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल ! सिस्टम से मिसाइल दाग दी। आकाश प्राइम पहले से ही मौजूद आकाश एयर डिफेंस सिस्टम का एडवांस्ड वर्जन है।
DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल !भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तहलका मचाने वाले आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और भी ज्यादा खतरनाक बना दिया है। और आकाश प्राइम ने पहाड़ों के ऊपर और बादलों के पीछे छिपे दो दुश्मन विमानों को लॉक किया। मिसाइल दाग दी और दुश्मन विमानों को तबाह कर दिया। देखिए कैसे दुश्मन विमान जलकर नीचे गिर रहे हैं।

भारतीय सेना ने चीन की सीमा के पास क्या धमाका कर दिया है।DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल ! दरअसल भारत ने लद्दाख में स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के नए वर्जन आकाश प्राइम का सफल परीक्षण कर लिया है। आकाश प्राइम की रेंज मौजूदा आकाश से बेहतर की गई है। इसे खासतौर पर हाई एल्टीट्यूड और कम तापमान वाले इलाके के लिए तैयार किया गया है।
आकाश प्राइम 30 कि.मी. के दायरे में आने वाले हर एरियल अटैक को आसानी से तबाह कर सकता है। मजे की बात यह है कि आकाश प्राइम के इस परीक्षण के बाद अब आकाश एनजी यानी आकाश नेक्स्ट जनरेशन के परीक्षण की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। आकाश एनजी की मारक क्षमता 70 से 80 कि.मी. तक होगी। DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल !आप आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देख चुके हैं।

आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान से आने वाले तुर्की के एक-एक ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया था। पूरी दुनिया में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने धूम मचा दी थी।DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल ! जबकि पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी एयर डिफेंस सिस्टम सोते रह गए। हैरानी की बात देखिए कि आकाश प्राइम का यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है जब चीन ने पाकिस्तान को एक बार फिर
अपना एचक्यू 16 एयर डिफेंस सिस्टम भेजा है।

चीनी एयर डिफेंस सिस्टम था जिसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उड़ा दिया था। यानी चीन ने एक बार फिर अपना कबाड़ एयर डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान को दिया।DRDO Test Akash Prime: चीनी सीमा के पास बादलों में छुपे विमानों को उड़ा आई भारत की नई मिसाइल ! तो भारत ने अपने आकाश एयर डिफेंस सिस्टम को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया। भारत ने अब लद्दाख से चीन और पाकिस्तान को दिखाया है कि आकाश में दुश्मन कहीं भी छुपा हो, दुश्मन कितना भी खतरनाक क्यों ना हो, उसे आकाश प्राइम कुछ ही सेकंड्स में उड़ा सकता है। मित्रों अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद