Abhishek Sharma,टी20 मैचों में ‘गुरु’ से आगे निकला ‘चेला’,गुरु युवराज सिंह को पीछे छोड़ रचा इतिहास
Abhishek Sharma,भारत का नया सुपरस्टार आया। अभिषेक शर्मा ने वो कर दिखाया जो पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़े से बड़ा धुरंधर भी नहीं कर पाया। पाकिस्तान को तो हराया। साथ ही साथ अपने गुरु युवराज सिंह को भी हराया। एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।