सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा भारतीय टी20 टीम का अगला कप्तान? ओडीआई सीरीज में कौन है टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी और कौन है इंडियन टीम का नया ओडीआई कप्तान आपको बताते हैं। इंडिया न्यूजीलैंड ओडीआई सीरीज का जो एक्शन है सबसे पहला एक्शन नजर आएगा।
11 जनवरी से सीरीज होगी शुरू

स्काई कप्तान बने रहे अक्षर पटेल को वाइस कैैप्टन बना दिया शुभमन गिल को टीम से हटा दिया तो अब सवाल यह है कि कौन होगा ओडीआई कप्तान
न्यूजीलैंड सीरीज में आपको एक नया कप्तान टीम इंडिया की कप्तानी करता हुआ नजर आएगा शुभमन गिल नए वनडे कप्तान जी हां शुभमन गिल ही आपको न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे
ऑस्ट्रेलिया में शुभमन ही कप्तान बने और अब BCCI का यह फैसला है
सूर्यकुमार यादव के बाद कौन होगा भारतीय टी20 टीम का अगला कप्तान? T20 में जो हुआ वह अलग बात है।

शुभमन हमारे चैंपियन प्लेयर हैं। टेस्ट में शुभमन हमारे चैंपियन प्लेयर हैं।
ओडीआई में शुभम गिल का दमदार प्रदर्शन। और आपको मैं बता दूं कि ओडीआई में शुभमन गिल का जो दमदार प्रदर्शन रहा है। उसी वजह से उनको ओडीआई में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया।
58 ओडीआई मैचेस खेले हैं। 2818 रन बनाए हैं। 56 का औसत है और आठ शतक शुभमन गिल के नाम है। यानी कि ओडीआई क्रिकेट में शुभमन गिल ने पिछले तीन-4 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका वाले ओडीआई सीरीज हुई उसमें के एल राहुल जो कप्तानी करते हुए नजर आए वह सिर्फ एज अ स्टैंड इन कैप्टन मौजूद थे।
श्रेयस अय्यर फिट उपक्तान फाइनल और श्रेयस अयर फिट हो चुके हैं और श्रेयस अयर आपको टीम इंडिया की उपक्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलेंगे वनडे सीरीज।
रोहित शर्मा, विराट कोहली एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। पिछली दोनों सीरीज़ में परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। तो ऐसे में तीसरी सीरीज़ में भी रोहित विराट वनडे सीरीज़ खेलते हुए नजर आएंगे।
टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी और कौन है,अब आपको टीम बता देते हैं

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अयर, तिलक वर्मा, के एल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, प्रसद कृष्णा, अर्शदीप सिंह। तो ये आपकी टीम है।
हार्दिक पांड्या ओडीआई में नहीं होंगे। बुमराह ओडीआई में नहीं होंगे और यह आपके 15 खिलाड़ी आपको ओडीआई सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। आप सभी लोग को धन्यवाद