India vs South Africa.सीरीज में आएगा BCCI का ये नया नियम| .गुवाहाटी में बदले हुए समय के साथ खेला जाएगा टेस्ट मैच,

India vs South Africa . इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच में बदल जाएंगे नियम 145 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहली बार होगा।

भारत के टेस्ट मैच होने के पहले दिन 9:00 बजे टॉस होता है। 9:30 से मैच शुरू होता है। 9:30 से पहला सेशन होता है। फिर लंच होता है। फिर दूसरा सेशन, फिर टी ब्रेक और तीसरा सेशन। इसी तरीके से टेस्ट मैच खेला जाता है

भारत इंग्लैंड की परंपरा को तोड़ने वाला है और 145 साल में पहली बार टेस्ट क्रिकेट के नियम बदल जाएंगे।

India vs South Africa. BCCI एक बड़ा कदम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में उठाने वाला है जिसमें टेस्ट नियमों को बदला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज होगा और इसके लिए कुछ नियम में बदलाव किए जायेंगे और यह खास बदलाव दूसरे टेस्ट मैच के लिए किए गए हैं।

India vs South Africa. 22 नवंबर से गुवाहाटी में मुकाबला शुरू हो

मैच में पहले टी ब्रेक होगा फिर लंच ब्रेक होगा। आमतौर पे लंच पहले होता है। और टी ब्रेक बाद में होती है। तो ये नियम बदल रहा है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह है। इसका कारण है सूर्योदय और सूर्यास्त यानी कि सनराइज़ और सनसेट। इनके कारण मैच में थोड़े नए नियम लाए जा रहे हैं।

भारत के पूर्वी हिस्से में सनराइज और सनसेट जो है वह थोड़ा जल्दी होता है।

मैच के टाइमिंग अभी 9:30 बजे हैं। लेकिन यह 9:00 बजे भी हो सकते हैं। आमतौर पे क्या होता है कि 9:30 बजे से मैचेस शुरू होते हैं। लेकिन यहा गुवाहाटी मैच होने वाला है। यानी कि ईस्टर्न साइड पे और वहां पे सनराइज और सनसेट जल्दी होते हैं। इसीलिए चाय ब्रेक को पहले ले लिया जाएगा। लंच को बाद में लिया जाएगा।

टॉस का वक्त भी बदल सकता है और मैच का टाइम जो 9:30 बजे है वो 9:00 बजे भी किया जा सकता है। इस पर BCCI भी विचार कर रहा है। जैसे कि अभी नियम क्या है? 9:30 बजे मैच शुरू होता है और पहला सेशन जाता है 11:30 बजे तक। ये बेसिक टेस्ट मैच का टाइम है

भारत में। फिर 40 मिनट का ब्रेक होता है। तो उसके बाद 11:30 से 12:10 तक का लंच होता है। फिर 12:10 से 2:10 तक दूसरा सेशन 210 से 2:30 तक यानी 2:30 बजे तक चाय होती है और 2:30 से 4:30 तीसरा सेशन। तो ये सिंपल फॉर्मेट में अभी टेस्ट मैच भारत में होता है। लेकिन अगर नियम बदलेंगे तो क्या होगा?

India vs South Africa.सीरीज में आएगा BCCI का ये नया नियम| .गुवाहाटी में बदले हुए समय के साथ खेला जाएगा टेस्ट मैच,

नए नियमों में अगर देखेंगे

9:00 बजे सेशन चालू होगा। 9:00 से 11:00 पहला सेशन रहेगा। फिर 11 से 11:20 जो है वो चाय ब्रेक रहेगी 20 मिनट की। फिर 11:20 से 1:20 तक जो है दूसरा सेशन रहेगा। फिर 40 मिनट का आपका रहेगा लंच और उसके बाद 2 घंटे का खेल रहेगा। तो ये टाइमिंग जो है थोड़ी सी बदल जाएगी।

इस तरीके से थोड़ा सा फॉर्मेट जो है वह बदला जाएगा और फिर जो है टेस्ट क्रिकेट के नियम जो है थोड़े से बदले जाएंगे।

India vs South Africa.अभी तक क्या होता है कि लंच होता है फिर टी होता है। लेकिन यहां पर इस मैच के लिए पहले टी होगी। टाइम भी चेंज हो जाएगा और फिर लंच होगा। इसके लिए BCCI के एक सूत्र ने भी यह कहा है कि देखिए टी ब्रेक जल्दी कराने का कारण यही है कि गुवाहाटी में सूर्यास्त जल्दी होता है और खेल भी जल्दी शुरू होता है।

India vs South Africa.पहली बार होगा जब हमने टी ब्रेक के सेशन में बदलाव करने का फैसला किया है।

इससे मैदान पर एक्स्ट्रा खेल समय मिलने के लिए समय की बचत होगी। तो मामला सिर्फ इतना है कि अगर 9:00 बजे मैच चालू हो जाता है तो 11:00 बजे तक आपका पहला सेशन जो 40 मिनट का ब्रेक जाएगा उसकी जगह 20 मिनट का ब्रेक कर जाएगा टी का फिर उसके बाद आपका 2 घंटे खेल होगा फिर 40 मिनट का आपका जो रहेगा 2:00 बजे तक का ऑलमोस्ट आपका लंच फिर 2 से 4:00 के बीच में आपका तीसरा सेशन और खत्म हो जाएगा तो सनराइज से भी आपको फायदा मिलेगा और जब सनसेट हो रहा होगा तो भी आपको फायदा मिलने वाला है

BCCI ने ऑफिशियली ऐलान नहीं किया लेकिन बहुत जल्द इस नियम पर भी इस तरह का स्टेटमेंट आ जाएगा। आपका क्या राय है इस सेंटेंस को लेकर कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment