Tractor Sales After Gst Cut:जीएसटी में कटौती से सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड,सालाना 10 लाख यूनिट पहुंचने की संभावना ???

ट्रैक्टर पर जीएसटी घटने और त्योहारों के सीजन में बड़ी मांग के चलते सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Tractor Sales After Gst Cut: ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन यानी कि टीएमए के आंकड़े के मुताबिक सितंबर महीने में घरेलू बाजार में 1.46 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर्स बिके हैं। इससे पहले अक्टूबर 2024 में 144675 ट्रैक्टर्स बिके थे जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा था।

मोदी सरकार ने 22 सितंबर से जीएसटी में कटौती का ऐलान किया था। अब ट्रैक्टर पर जीएसटी को 12% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया गया है। वहीं 1800 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाले रोड ट्रैक्टरों जो खेतों में सामान धोने के काम आते हैं उन पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

ट्रैक्टरों पर जीएसटी में कटौती से किसानों को राहत

Tractor Sales After Gst Cut: 22 सितंबर को लागू हुए जीएसटी 2.0 के बाद भी बिक्री और नवरात्रों के दौरान त्यौहार खरीद ने भी बिक्री को और बढ़ावा दिया है। ट्रैक्टर पर जीएसटी घटने के बाद बीजेपी नेताओं का कहना है कि जीएसटी की कम दरे होने के बाद
किसानों को खेती उपकरण लेने में फायदा मिल रहा है।

ट्रैक्टर 12% जीएसटी पर मिलता था तो वहीं अब इस पर 5% जीएसटी ही लगेगा। इसी तरह ट्रैक्टर टायर पर भी जीएसटी को कम किया गया है। अब तक ट्रैक्टर के टायर पर 18% जीएसटी लगता था तो वहीं अब इसे 5% कर दिया गया है।

Tractor Sales After Gst Cut: किसानों को अब ट्रैक्टर्स कम दाम पर मिलने वाले हैं।

ट्रैक्टर पर जीएसटी कम होने के बाद अब इसकी बिक्री भी लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। सितंबर में हुए इस रिकॉर्ड बिक्री से साल भर की ग्रोथ को भी जबरदस्त बढ़ावा मिला है। जनवरी से सितंबर 2025 के बीच कुल
7.61 लाख ट्रैक्टर बिके हैं।

पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 20% ज्यादा है। विशेषज्ञों की मानें तो दिवाली के सीजन में मांग और ज्यादा बढ़ेगी और वार्षिक बिक्री पहली बार 10 लाख यूनिट का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

Tractor Sales After Gst Cut:जीएसटी में कटौती से सितंबर में ट्रैक्टरों की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड,सालाना 10 लाख यूनिट पहुंचने की संभावना ???

सितंबर के मध्य तक कुल बारिश लंबी अवधि के औसत का 108% रही है जो फसल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। भारत की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता Mahindra एंड Mahindra ने सितंबर में डीलरशिप पर सप्लाई 50% तक बढ़ा दी है।

साल 2025 में ट्रैक्टर बिक्री में 20% की बढ़ोतरी

Mahindra के फॉर्म इक्विपमेंट बिजनेस के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा जीएसटी दर में कटौती से नवरात्रि के 9 दिनों में बिक्री का बड़ा उछाल आया है। साथ ही खरीफ सीजन का सकारात्मक माहौल और अच्छी बारिश ने भी मांग को बढ़ाया है।

सितंबर में 59% बढ़कर 17,800 यूनिट तक पहुंच गई। यह कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा महीना रहा है। वहीं Sonalika ट्रैक्टर्स ने लगभग 27,800 ट्रैक्टर्स बेचे हैं जो पिछले साल की तुलना में दोगुनी बिक्री है। इस जीएसटी के बारे में आपका क्या राय है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment