एशिया कप 2025,41 साल के इतिहास में पहली बार Final में INDIA Vs PAKISTAN,जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?

एशिया कप 2025,पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया का मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

पूरी दुनिया इसइंतजार में थी कि आखिरकार 28 तारीख को किसका फाइनल होगा। जिस वक्त शेड्यूल बनायागया था, फॉर्मेट नाया गया था, बहुत सारे एक्सपर्ट्स ने यह प्रेडिक्शन किया था कि यार इसएशिया कप की दो सबसे मजबूत टीम इंडिया और पाकिस्तान ही लग रही हैं। ऐसे में हमें लगता है कि यही वो दो टीमें हैं जो एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई कर पाएंग,

एशिया कप 2025,इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ते हुए नजर आएंगे।

एशिया कप 2025,में तीसरी बार होगा जब इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगे। सबसे पहला मुकाबला टीम इंडिया ने बहुत आराम से चेस करते हुए जीत लिया था। तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर फोर से पहले वाले राउंड में हराया था। सुपर एट में हराया था। उसके बाद फिर जब सुपर फोर में आए उसके बाद फिर पाकिस्तान को एक और बार हमने पटका। यहां पर भी हमने बुरी तरीके से पाकिस्तान को हरा दिया और अब जब तीसरी बार पाकिस्तानसे भिड़ेंगे तब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान पलटवार कर पाता है या फिर एकबार फिर मुंह की खाता है।

एशिया कप 2025,इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंडिया और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ेंगे। तो ऐसा पहली बार ही होगा कि कोई जीतेगा, कोई हारेगा,कोई ट्रॉफी अपने साथ लेकर जाएगा, कोई खाली हाथ घर जाएगा। तो देखना बहुत दिलचस्प होगा कि आखिरकार कौन सी टीम जीतती है।

एशिया कप 2025,41 साल के इतिहास में पहली बार Final में INDIA Vs PAKISTAN,जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?

इंडिया वर्सेस श्रीलंका का मैच अब बेईमानी हो गया है। कोई उस मैच का मतलब है नहीं। सिर्फ इंडिया को बस प्रैक्टिस करने के लिए मौका मिल सकता है कि आज श्रीलंका के साथ हम प्रैक्टिस कर लेते हैं।

श्रीलंका उस मैच को जीत कर भी वापस घर ही जाएगी और टीम इंडिया फाइनल में भी रहेगी और नंबर वन भी अपने टेबल में रहेगी। या नहीं रहेगी अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment