वैभव सूर्यवंशी,वैभव सूर्यवंशी ने फिर उड़ाया गर्दा,भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान ऑस्ट्रेलिया में आया और पहले मैच में गर्दा उड़ाया कंगारुओं को अकेले ही भयंकर तरीके से
डराया

वैभव सूर्यवंशी आज के दौर की सबसे बड़ी सनसनी बन चुके हैं। आईपीएल हो या फिर इंग्लैंड में जाकर खेलना वैभव सूर्यवंशी लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। और ऐसे में अब अंडर19 इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अंडर19 के बीच में सीरीज चल रही है।

यही पर धुआंधार पारी वैभव सूर्यवंशी ने खेली।

वैभव सूर्यवंशी की पारी जो है ज्यादा बड़ी तो नहीं रही लेकिन अपने तूफानी अंदाज से कंगारुओं को डरा कर रख दिया और यह साबित कर दिया कि देखो अगर आप हमें गेंदबाजी करने आओगे तो हम चौके तो यूं ही लगा सकते हैं। मुकाबले की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने इस पूरे मुकाबले में 22 गेंदों पर 38 रन बनाए।

इनका सट्राइक रेट 172 के ऊपर का रहा। सात चौके और एक जो है वो इन्होंने अपनी पारी में लगाया और ओपनिंग में एक धुआंधार स्टार्ट देकर ऑस्ट्रेलिया में तेज पिचों पर खेलकर यह साबित कर दिया कि आने वाले दिनों में जब वो 15 के हो जाएंगे तब वो इंडिया के लिए भी T20 या फिर डेज क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं

कमाल का इनका करियर जा रहा है। चाहे वो आईपीएल हो, चाहे वो इंग्लैंड में जाकर वाइट बॉल क्रिकेट हो। तो वाइट बॉल क्रिकेट में इनका बल्ला खूब गरज रहा है। मुकाबले की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर19 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पे 255 रन बनाए थे। इस दौरान स्टीवन हॉग ने 39 रनों की पारी खेली। टॉम होगन ने 41 रन बनाए।

77 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से किशन कुमार ने दो विकेट, हेनल पटेल ने तीन विकेट। अंबरीश ने एक विकेट और कनिष्क चौहान को दो विकेट से संतोष करना पड़ा। अब 226 रनों का लक्ष्य था जिसको तीन विकेट के नुकसान पर भारतीय अंडर19 टीम ने हासिल कर लिया क्योंकि वैभव सूर्यवंशी ने जो तूफानी स्टार्ट दिया था ।

टीम का 38 रनों का उससे इनको फायदा हुआ। 50 रन पर पहला विकेट गिरा था

वैभव सूर्यवंशी आउट हुए थे। उसके बाद आयुष मात्रे भी जो कप्तान है वो ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विहान मल्होत्रा भी फ्लॉप रहे। लेकिन वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने बड़ी शानदार अर्शत के पारी खेली।

61 रन बनाए यानी कि वेदांत ने तो अभिज्ञान ने 87 रनों की पारी खेली। पहला मुकाबला जीत लिया है। अभी और भी मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि वैभव सूर्यवंशी क्या कमाल करते हैं। आपको क्या लगता है अगले मैच में कितना स्कोर बनाएंगे वैभव सूर्यवंशी? वैभव सूर्यवंशी के बारे में आपका क्या राय कमेंट बॉक्स में अपना राय अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment