नरेंद्र मोदी जन्मदिन,75th Birthday पर MP से किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया,रिटर्न गिफ्ट

पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया। सुनिए पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा।

नरेंद्र मोदी जन्मदिन,75th Birthday पर MP से किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया,रिटर्न गिफ्ट यह पूरे देश की माताओं बहनों के लिए हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत देश भर में महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिसका उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए और परिवार और समाज को सशक्त बनाना है।

  • और कई बीमारियां ऐसी होती है जो शुरुआत में लक्षण नहीं दिखाती लेकिन धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है।
  • इसलिए इस अभियान में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों की प्रारंभिक जांच की सुविधा दी जाएगी।

इस अभियान के तहत देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।

इन शिविरों का उद्देश्य महिलाओं को समय पर चिकित्सा जांच और इलाज की सुविधा देना है।

नरेंद्र मोदी जन्मदिन,स्वास्थ्य शिविरों में गैर संचारी रोगों की जांच भी की जाएगी।

  • एनीमिया और सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग होगी। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच और परामर्श दिया जाएगा। साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी होगा। किशोरियों और महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।
  • जीवन शैली संबंधी बीमारियों की पहचान और रोकथाम के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा स्त्री रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, ईएनटी, दंत चिकित्सा, त्वचा रोग और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विशेषज्ञ सेवाएं भी दी जाएंगी।
  • इन सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, केंद्र सरकार के संस्थान और कुछ निजी अस्पतालों की मदद ली जाएगी।
  • अभियान ना केवल महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है बल्कि यह भी दर्शाता है कि सरकार महिलाओं की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में कितनी अहमियत देती है।
  • पीएम मोदी की यह पहल नारी सशक्तिकरण को केवल भाषणों तक सीमित नहीं रखती बल्कि उसे जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास भी करती है।
  • पीएम मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार की रीड होता है।

नरेंद्र मोदी जन्मदिन,यदि घर की मां स्वस्थ है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है।

अगर वही मां बीमार हो जाए तो पूरे घर की व्यवस्था बिगड़ जाती है। इसलिए यह अभियान हमारी माताओं और बहनों को समर्पित है।

नरेंद्र मोदी जन्मदिन,सरकार की कोशिश है कि कोई भी महिला सिर्फ जानकारी के अभाव में किसी गंभीर बीमारी की चपेट में ना आए।

पीएम मोदी ने देश की महिलाओं से अपील करते हुए कहा आपने मुझे आशीर्वाद दिया है। आज मैं आपसे एक आग्रह करने आया
हूं। कृपया इन स्वास्थ्य शिविरों में निसंकोच जाकर अपनी जांच करवाएं।

उन्होंने भावुक होकर कहा, एक बेटा और भाई की हैसियत से मैं इतना ही मांग सकता हूं। इन शिविरों में आपको कोई पैसा नहीं देना होगा । और सारी जांच और दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। हमारे पीएम की राय कैसी लगी कमेंट बॉक्स में और बताएं धन्यवाद

Leave a Comment