IND vs PAK Asia Cup 2025 :ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दुबई में भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान,खून और खेल साथ नहीं! |

IND vs PAK Asia Cup 2025 :एशिया कप में 14 सितंबर को भारतपाकिस्तान का मैच होना है। जिसका विरोध शिवसेना यूबीटी के साथ पूरा विपक्ष कर रहा है।

शिवसेना यूबीटी ने ऐलान कर दिया कि उस दिन हजारों महिलाएं सिंदूर रक्षा रैली निकालेंगी। विपक्ष कह रहा है कि बहलगाम
हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तान से खून और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते। विपक्ष ने BCCI को भंग करने की मांग की है।

IND vs PAK Asia Cup 2025 :14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष पहलगाम हमले की वजह से इस मैच का विरोध कर रहा है।

क्रिकेट मैच का खुलकर विरोध कर रही है। 14 सितंबर को उद्धव ठाकरे की पार्टी पूरे सूबे में सिंदूर रक्षा रैली निकालकर विरोध
दर्ज करेगी। शिवसेना यूबीटी ने ऐलान किया है कि उसकी महिला शाखा विरोध मार्च निकालकर प्रधानमंत्री मोदी को सिंदूर भेजेगी।

IND vs PAK Asia Cup 2025 :ऑपरेशन सिंदूर आज ही शुरू असित जूनियर ठाकरे के तेवर भी तल्लख दिख रहे हैं। आदित्य ठाकरे ने बीसीसीआई को राष्ट्र विरोधी करार देते हुए भारतीय खिलाड़ियों से भी मैच का बहिष्कार करने की अपील की।

IND vs PAK Asia Cup 2025 :पाकिस्तान ने हमारे देश पे सिर्फ एक नहीं तो अनगिनत हमले किए हैं।

पाकिस्तान से हमारे देश में आतंकवाद का फैलाव होता है। जिस पाकिस्तान ने पहलगाम में बहुत सारे सिंदूर को मिटा दिया। उस पाकिस्तान के साथ BCCI खेलने के लिए इतना एक्साइटेड क्यों है?

  • क्या ये पैसों के लिए हो रहा है? पैसों की लालच है? टीवी रेवेन्यू के लिए है, ऐड रेवेन्यू के लिए है
  • पाकिस्तान ने हॉकी के एशिया कप को बॉयकॉट किया क्योंकि वो हिंदुस्तान में है। हमारी सर जमीन पे है। तो अगर पाकिस्तान बॉयकॉट कर सकती है तो हमारी BCCI क्यों नहीं बॉयकॉट कर सकती?

दूसरी बात यह है

  • असली भाजपा आज सत्ता में होती तो यह नहीं होता। भाजपा ने अपनी आईडियोलॉजी बदल दी है।
  • ऑपरेशन सिंदूर का अभी बयान और इस्तेमाल बिहार की पॉलिटिक्स में होगा।
  • IND vs PAK Asia Cup 2025 :ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमने देश भर में नहीं तो दुनिया भर में कहा था कि इसके पीछे पाकिस्तान था।
  • इस हमले के पीछे उसी पाकिस्तान के साथ सरकार जब चुप बैठती है खेलने के लिए BCCI जब खेलती है तो यह दुर्भाग्य है
  • शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतपाकिस्तान मैच का विरोध किया। उन्होंने लिखा हमारी अपनी सरकार और BCCI इस मामले में देश को निराश कर चुके हैं।
  • IND vs PAK Asia Cup 2025 :लेकिन बीजेपी भारतपाकिस्तान मैच के विरोध को विपक्ष की बचकाना हरकत करार दे रही है। ये इनकी बचकानी हरकत है। खेल मंत्रालय ने पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है। जहां पर मल्टी नेशंस क्रिकेट की मैच होगी।

यानी जिसमें केवल एक पाकिस्तान नहीं विश्व के कई सारे देश खेलेंगे तो उसमें भारत को खेलना होगा। हमारी दुश्मनी पाकिस्तान के साथ है। अन्य देशों के साथ नहीं है ना। जब अन्य देशों के साथ खेलते आपके सामने यदि कोई भी आए खेलना होगा।

इतनी छोटी सी बात नहीं समझते। अरे यह यह वो भारत है जो लोगों के घर में घुसकर दुश्मन मुल्क को सबक सिखाने वाला भारत है। मुख्यमंत्री फडनवीस भी कह रहे हैं कि विपक्ष मैच का विरोध करके अपनी खोई इतनी छोटी सी बात नहीं समझते। अरे यह यह वो भारत है जो लोगों के घर में घुसकर दुश्मन मुल्क को सबक सिखाने वाला
भारत हि होता है मित्रों मैच के लेकर अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment