Nikki Murder Case: पत्नी Nikki को जिंदा जलाने वाले विपिन को पुलिस ने मारी गोली, एनकाउंटर

Nikki Murder Case: पत्नी को जिंदा जलाने वाले दरिंदे विपिन का एनकाउंटर।

पुलिस ने चौराहे पर ही मारी गोली। और ग्रेटर नोएडा निक्की केस में योगी का एक्शन हुआ। इंसाफ का पहिया कभी-कभी बेहद अप्रत्याशित और तेज घूमता है। ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी निक्की को दहेज के लिए जिंदा जलाकर मारने वाला व्यक्ति हैवान पति

विपिन अब पुलिस की गोली का शिकार हुआ।

घटना तब हुई जब पुलिस ने उसे मामले की तफ्तीश के लिए लेकर जा रही थी और उसने हिरासत से भागने की कोशिश भी की। पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी थी। और आत्मरक्षा में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जो कि उसके पैर पर लगी जिसके बाद उसे दोबारा दबोच लिया गया।

Nikki Murder Case: पत्नी Nikki को जिंदा जलाने और दिल दहला देने वाली। उस कहानी का नतीजा था

विपिन की गिरफ्तारी और जिसकी गवाही किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने मासूम बेटे ने दी थी। एक वायरल वीडियो में बच्चे ने कप-कपाती हुई आवाज में कहा, पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा था । और इसी एक वाक्य ने इस जघन्य अपराध की सारी परतें खोल कर रख दी। यह खौफनाक दास्तान साल 2016 में शुरू हुई जब दादरी के सिरसा गांव में निक्की की शादी बड़े अरमानों के साथ विपिन से हुई। निक्की के परिवार ने पनी क्षमता के अनुसार स्कर्पियो कार समेत सब कुछ दिया।

Nikki Murder Case: विपिन और उसके परिवार वालों की लालच की आग कभी शांत नहीं हुई। शादी के कुछ ही समय बाद पति विपिन, जेठ, रोहित, सास, दया और ससुर सतवीर ने ₹35 लाख की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो निक्की पर जुल्म की हर एक कोशिश की गई। एक अंतहीन सा सिलसिला भी शुरू हो गया। और उसे पीटा गया।

मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

Nikki Murder Case: इसी घर में ब्याही निक्की की बड़ी बहन कंचन इन सब दरिंदगी का शिकार होती ही आ रही थी। कई बार सामाजिक पंचायतों के जरिए सुलह की कोशिशें हुई लेकिन ससुराल वालों की हैवानियत पर कोई भी असर नहीं पड़ा।

Nikki Murder Case: बीते गुरुवार को इस क्रूरता ने अपनी सारी हदें पार कर दी।

बहन कंचन के अनुसार उसकी आंखों के सामने ही चारों आरोपियों ने निक्की को जानवरों की तरह पीटा। उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब वह अधमरी हो गई, जमीन पर गिर गई, तब उन दरिंदों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। निक्की की चीखों से दहल उठे पड़ोसियों ने उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह इतनी बुरी तरह जल चुकी थी कि दिल्ली के सफ्तरजंग अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया।

मौत के बाद जब निक्की के बेटे का वीडियो सामने आया

Nikki Murder Case: पुलिस के लिए यह एक अकाट्य सबूत बन गया कि। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अब हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। जाहिर तौर पर यह दिखाता है कि अपराधी का अंत निश्चित है। मित्रों अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं पुलिस सही किया या गलत कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment