उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों और भरोसे को शर्मसार कर दिया है जिससे लोगों के दिलों में शादी को लेकर डर पैदा हो गया है
UP: अंधे प्यार में कातिल बनी नौ बच्चों की मां…इसलिए प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या,नौ बच्चों की मां रीना ने अपने ही पति की हत्या करा दी और इस कत्ल में उसका साथ दिया था उसका आशिक हनीफ ने रीना अपने आशिक के साथ जिंदगी गुजारना चाहती थी और पति का कत्ल फुल प्लानिंग से हुआ शव को छिपा भी दिया गया था । और 4 दिन तक बच्चे अपने पिता की तलाश करते रहे घटना 18 जून की है
रतिराम अचानक लापता हो गया था भरगेन गांव निवासी 52 वर्षीय रतिराम की उसकी पत्नी रीना ने बेरहमी से हत्या कर दी और इस हत्या में उसका साथ दिया था रीना के ही प्रेमी हनीफ ने बताया जा रहा है कि 48 साल की रीना पिछले डेढ़ साल से भरगन के ही रहने वाले 38 वर्षीय मुस्लिम युवक हनीफ के साथ अवैध संबंधों में लिप्त हुई थी
1> अवैध संबंधों के चलते ही दोनों ने मिलकर पति रतिराम को मौत के घाट उतार दिया

UP: अंधे प्यार में कातिल बनी नौ बच्चों की मां…इसलिए प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या,हत्या की साजिश बेहद सुनियोजित तरीके से रची गई थी सबसे पहले रतिराम को घर से रहस्यमय ढंग से गायब कर दिया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी
2>किस तरीके से मारा गया इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा
हत्या के बाद रतिराम का शव गांव के ही एक खेत में बने ट्यूबवेल की कुंडी में फेंक दिया गया जहां वो 4 दिन तक पानी में सड़ते रहे अंततः 22 जून को जब कुंडी से दुर्गंध आने लगी और परिजन लगातार तलाश में जुटे थे तब शव सतह पर तैरता हुआ मिला जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी
3।रीना और रतिराम की शादी को 30 साल से भी ज्यादा हो चुके थे

रतिराम मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के उलियापुर गांव का रहने वाले था और वह शादी के बाद पत्नी रीना के मायके भरगैन में ही रह रही थी उनके नौ बच्चे हैं पांच बेटियां और चार बेटे सबसे बड़ी बेटी 27 साल की है और खुद एक बच्चे की मां बन चुकी है रतिराम के भाई अरविंद और बेटे संजय का कहना है कि रीना के अवैध संबंध हनीफ से थे और उन्हीं दोनों UP: अंधे प्यार में कातिल बनी नौ बच्चों की मां…इसलिए प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ने मिलकर यह हत्या की है
4>अरविंद ने बताया कि 21 जून को उन्होंने पटियाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई
भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 ए और एससी एसटी एक्ट की धारा 32 बी ए के तहत मामला दर्ज किया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
5 आरोपियों की तलाश की जा रही है

दिनांक 22/6/2025 को थाना पटियाली में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव ग्राम भरग में ट्यूबवेल के अंदर जो उसका हज बना होता है उसमें पड़ा हुआ मिला इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची शव को निकाल करके पंचायत नामक कारवाई की परिजनों द्वारा मृतक के परिजनों द्वारा यह बताया गया कि भरगन गांव में ही रहने वाली उसकी पत्नी और उसके एक भरगन गांव के ही एक व्यक्ति से उसके संबंध थे दोनों ने मिलकर के उसकी हत्या कर दी है
6 ।परिजनों ने मांग की है

इस दर्दनाक हत्या के लिए रीना और हनीफ को फांसी की सजा दीUP: अंधे प्यार में कातिल बनी नौ बच्चों की मां…इसलिए प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, जाए इस सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर सोशल मीडिया और समाज में शादीशुदा रिश्तों की गिरती स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं
हाल के वर्षों में मेरठ की मुस्कान इंदौर की सोनम और अब कासगंज की रीना जैसे कई मामले सामने आए हैं जहां महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पतियों को मौत के घाट उतार रही हैं कासगंज का यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं बल्कि समाज के बदलते चेहरे का प्रतिबिंब है जहां एक मां अपने नौ बच्चों को अनाज छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है और अपने ही पति को मौत की नींद सुला देती है अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी इन आरोपियों को गिरफ्तार कर कानून का सख्त संदेश देती है मित्रों आगे का राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद