पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी गोली,पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, 20 हजार में दी थी सुपारी |

पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी गोली, राजा रघुवंशी हत्याकांड की कहानी अभी पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाई थी

इसी बीच बिहार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है कि एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करवा दी इसका कारण एक बार फिर वही प्रेम वाली कहानी निकली पटना के मसौड़ी गांव में 17 जून को बर्फ व्यापारी राजेश चौधरी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

पुलिस कि जांच में चौक देने वाला खुलासा हुआ

पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी गोली, इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी ममता देवी ही थी दरअसल पुलिस कि जांच में सामने आया कि राजेश के पत्नी की उसके ही मोहल्ले के लड़के मोहम्मद लकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और राजेश को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर सुपारी निकली थी निशांत कुमार को राजेश की हत्या की सुपारी ₹20000 हजार में दी थी

पुलिस से बचने के लिए ममता देवी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी

पुलिस की कारवाई में ममता को झूठ का सबके सामने लाकर रख दिया हैपटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी गोली,पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, 20 हजार में दी थी सुपारी |गोली, आखिर क्या था मामला ₹2000 हजार में दी गई पति की हत्या की सुपारी पटना के सुमौड़ी में दिन दहाड़े की गई हत्या बर्फ व्यापारी राजेश चौधरी की हत्या पत्नी ने दी थी पति कि हत्या की सुपारी मोहल्ले के लड़के मोहम्मद लकी से था पत्नी का प्रेम प्रसंग दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिलवाया

गिरफ्तार किए गए लोगों में

ममता देवी उसका प्रेमी मोहम्मद लकी और शूटर निशांत कुमार शामिल है पटना में पत्नी ने ही शूटर से पति के सिर में मवाई थी गोली,साथ ही एक नाबालिक लड़का भी हिरासत में है जिसने निगरानी करने की भूमिका निभाई थी पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है और यह मामला इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह प्रेम प्रसंग और साजिश का मामला भी है ? मित्रों इस खबर पर आपका क्या राय है कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment