अहमदाबाद क्रैश के बाद कई ज्योतिषी ने जुलाई में 2 तारीख 11 तारीख 20 तारीख 29 तारीख और अगस्त में 1 तारीख 10 तारीख 19 तारीख 28 तारीख समेत इन तारीख पर ट्रैवल ना करने तक को भी मना कर रहे हैं
अहमदाबाद दुर्घटना के बाद जो दुर्घटनाएं हो रही हैं और लगातार उससे तो यही लगता है कि ज्योतिष आचार्य की बात को तो हमें सीरियसली भी लेना चाहिए पर जब मैंने पोस्ट देखी तो मैंने भी अपने एक ज्योतिष मित्र से बात भी की और उनसे जब पूछा कि इसमें कितनी सच्चाई है और उन्होंने तो और डराने वाली बात और और भविष्यवाणी कर दी उन्होंने कहा कि देखिए
अहमदाबाद क्रैश के बाद कई ज्योतिषी, 2025 साल पूरा ही खराब है उन्होंने कहा कि स्पेशली हवाई यात्रा और सड़क यात्रा तो बिल्कुल ना करें और कोस्टल एरिया और जंगल जैसी जगहों में तो बिल्कुल भी ना जाएं क्योंकि इस साल उनके हिसाब से जंगल में आग लगना जैसी प्राकृतिक आपदाएं सड़क हादसे सुनामी भूकंप और यहां तक कि वर्ल्ड वॉर तक के चांसेस बन रहे हैं
मैंने उनसे पूछा कि इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है तो उन्होंने बताया कि मंगल की अत्यधिक ऊर्जा इसके पीछे का कारण है 2025 में मंगल राहु केतु शनि उनके हिसाब से सब बहुत ज्यादा प्रभावी हैं

अहमदाबाद क्रैश के बाद कई ज्योतिषी, एयर इंडिया हादसे के बाद हम लोग देख भी रहे हैं एयर इंडिया हादसे में जहां पे 241 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी
उत्तराखंड में उसके जस्ट बाद एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया जिसमें सात लोग भी मारे गए

फिर उसके बाद ही पुणे में इंद्रानी नदी पर जो 30 साल पुराना लोहे का ब्रिज था वो टूट गया लोग वहां पर सेल्फी ले रहे थे घूमने आए थे चार लोगों की मौत हो गई और ना जाने कितने लोग बह गए

उसके बाद ही यह भी बताया जा रहा है कि यूपी में यानी कि उत्तर प्रदेश में 27 से ज्यादा लोगों की बिजली गिरने से गई जाने बाहर टहल रहे थे

आज इनफैक्ट मैंने यह भी देखा कि हमारे मोबाइल में टेस्ट अलर्ट के अलार्म बज रहे हैं

भाई इसका मतलब कुछ ना कुछ होने वाला है जो सरकार को भी पता है तो भैया ऐसा है कि आप चाहे ज्योतिष को मानते हो नहीं मानते हो कोई फर्क नहीं पड़ता है जो घटनाएं हो रही है उन पे ही विश्वास कर लो घर पर रहो क्योंकि जान है तो जहान है मित्रों अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद