किसी भी फिल्म को बनाने के लिए पब्लिक को ज़िद करना फिर उस फिल्म के सुपरहिट होने की गारंटी देना और थोड़े दिन बाद उस फिल्म को बंद करने के लिए लड़ाई करना बात हो रही है हेराफेरी 3 की हो रही है
Hera Pheri 3 Controversy: ‘हेरा फेरी 3’ मामले पर पहली बार बोले अक्षय- ‘मेरे को-स्टार को बेवकूफ बोलना गलत’
हेराफेरी खुद अपने फैंस के साथ कर दी है सपने दिखा के दिल कैसे तोड़ना है कोई सीखे इनसे थोड़े ही दिन पहले खुद सुनील शेट्टी ने कंफर्म किया था हेराफेरी 3 की ओरिजिनल कास्ट ने साथ मिलकर एक अनाउंसमेंट वीडियो शूट किया है

हेराफेरी 3 टीजर आईपीएलl के फाइनल मैच में रिलीज़ करने का प्लान बनाया गया था लेकिन अब शायद हमें हेराफेरी का फाइनल कभी देखने को नहीं मिलेगा पता तो चल ही गया होगा आपको जिस इंसान ने हेराफेरी को हेराफेरी बनाया है उसने फैसला किया है फिल्म के थर्ड पार्ट से खुद को दूर करने का परेश रावल सर उर्फ़ बाबू भैया इनके बिना हेराफेरी को इमेजिन करना भी किसी पाप से कम नहीं होगा लेकिन यह पाप हो चुका है
फिल्म से इनका नाम कट चुका है बता ऐसा रहे हैं कुछ तो लफड़ा हुआ है फिल्म के डायरेक्टर और परेश सर के बीच में जिस वजह से तुरंत इन्होंने फिल्म को टाटा बाय-बाय बोल दिया टीजर को रिलीज होने का मौका तक नहीं दिया अब कमाल की बात यह है यही सेम डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ यह दूसरी फिल्म भूत बंगला में भी अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं वहां तो कुछ भी गड़बड़ नहीं हुआ सब कुछ मस्त चल रहा है शूटिंग फुल स्पीड में ऑन है

अगले साल हर कोई फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहा है तो क्या आप भी वही सोच रहे हो जो मैं सोच रही हूं कहीं हेराफेरी 3 के मेकर्स सच में पब्लिक के साथ कोई हेराफेरी तो नहीं खेल रहे हैं बाबू भैया को फिल्म से हटाना फिर उनके साथ फिल्म का अनाउंसमेंट लाना इससेसच में हाइप दुगना हो सकता है बट पब्लिक का गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है फिलहाल तो सोशल मीडिया पे आवाज एक जैसी है अगर बाबू भैया नहीं तो हेराफेरी थ्री नहीं इनके बिना ना तो फिल्म बननी चाहिए
हेराफेरी 3 के मेकर्स जो डॉन 3 के मेकर्स ने किया था शाहरुख खान को रणवीर सिंह से बदल दिया था यह तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा सिर्फ सुना था अब समझ भी आ गया हां तो सबसे बड़ा सवाल यही है अगर सच में हेराफेरी 3 बनती है और उसमें बाबू भैया का कमबैक होता है तो इनका नया चेहरा कौन बनेगा

पांच नाम बताती हूं मैं जो मेरे हिसाब से हेराफेरी 3 में एंट्री मार सकते हैं और इस फ्रेंचाइज़ को डूबने से बचा सकते हैंपंकज त्रिपाठी इनकी कॉमेडी पर किसी को शक नहीं होगा दूसरा नाम विजय राज यह सबसे अंडररेटेड चॉइस हो सकते हैं
तीसरा और सबसे पावरफुल नाम है अनुपम खैर देखा जाए तो परेश रावल और अनुपम खैर दोनों लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे
चौथा नाम सबको चौंकाएगा अगर इस फिल्म में गोविंदा एंट्री कर जाएगा भागम भाग जैसी मूवीज में अक्षय का साथ पहले भी दे चुके हैं पांचवा नाम डिसाइड करने में थोड़ा सा कंफ्यूजन है एक्चुअली दो एक्टर् पिछले 10 सालों में बड़ी-बड़ी कॉमेडी मूवीस की रीड की हड्डी बन चुके हैं और अपने दम पर एवरेज फिल्मों को स्पेशल बना चुके हैं दूसरा नाम है कुमद मिश्रा इनको देखकर ऐसा लगता है यह रेडीमेड बनाए गए हैं