भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अभी उभर भी नहीं पाया कि अब बलूच लीडर मीर यार ने पाकिस्तान को बड़ा सा झटका दे दिया और
पाकिस्तान से आजादी की घोषणा के बाद बलूच नेता ने भारत से समर्थन मांगा हम पाकिस्तानी नहीं हैं’:बलूच नेता मीरयार ने बुधवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की औपचारिक घोषणा कर दी उन्होंने दशकों से चली आ रही हिंसा जबरन गायब किए जाने और मानव अधिकार और उल्लंघन की इसकी वजह बताया उन्होंने कॉन्फ्रेंस पर एक रिपोर्ट में कहा बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है और दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए लिहाजा उन्होंने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की है मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक भावुक अपील में लिखा था

तुम मरोगे लेकिन हम निकलेंगे क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं आओ हमारा साथ दो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और यह फैसला उनका है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है और दुनिया अब मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती मीरयार बलूच ने भारतीय मीडिया यूर्स और बुद्धिजीवियों से आपाकिस्तानग्रह किया है
mir yar baloch wikipedia। balochistan independence news बलूचों को के अपने लोग कहना बंद करें उन्होंने कहा कि हम बलूचिस्तानी हैं पाकिस्तानी नहीं बलोच नेता ने कहा कि पाकिस्तान के अपने लोग पंजाबी हैं जिन्होंने कभी हवाई बमबारी जबरन गायब किए जाने और नरसंहार का सामना नहीं किया

बलोच नेता मीरया बलोच ने भारत की पीओके को खाली कराने की मांग का पूर्ण समर्थन किया उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान पर इस क्षेत्र को खाली करने के लिए दबाव बनाने का आग्रह भी किया
मीरया ने कहा कि 14 मई 2025 को बलूचिस्तान पाकिस्तान से पीओके खाली करने के लिए कहने के भारत के फैसले का पूरा समर्थन करता है अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान से पीओके को तुरंत छोड़ने का आग्रह करना चाहिए

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने बात नहीं मानी तो 93,000 सैनिकों की ढाका जैसी एक और शर्मनाक हार के लिए सिर्फ पाकिस्तानी सेना के लालची जनरल जिम्मेदार होंगे जो पीउन्होंनेओके की जनता को मानव ढाल बना रहे हैं कहा कि भारत पाकिस्तानी सेना को हराने में सक्षम है मीरयार बलोच ने भारत और वैश्विक मंचों से अपील की है
Balochistan Leader Declares Independence बलूचिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दें और पाकिस्तान के झूठे दावों का समर्थन ना करें उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को बलपूर्वक और विदेशी ताकतों की मिलीभगत से पाकिस्तान में मिलाया गया था बलूचिस्तान में कई साल से गंभीर मानव अधिकार उल्लंघनों की खबरें आती रही हैं जिसमें जबरन गुमशुदगी फर्जी मुठभेड़ और असहमति की आवाजों को दबाया जाना शामिल है
mir yar baloch इन अपराधों के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और स्थानीय सशस्त्र गुटों दोनों को जिम्मेदार ठहराया गया आम नागरिक इस संघर्ष में पिसते हैं जहां ना मीडिया की पहुंच होती है और ना ही कोई न्यायिक जवाबदेही जिसके बाद बलोच नेता मीरियार ने बलूचिस्तान की आजादी क्
दोस्तों जानकारी अच्छी लगे तो लाइक कमेंट और शेयर करें धन्यवाद