
kolkata knight riders vs rajasthan royals match scorecard इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है यह मैच कौन सी टीम जीत सकती है तो चलिए
real madrid vs celta vigo पहले बात कर ले एक तरफ राजस्थान की टीम की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन कोलकाता की टीम अगर यह मुकाबला जीतती है तो फिर वह भी रेस में बरकरार रहेगी इस वजह से कोलकाता की टीम को यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है और आज अगर कोलकाता हार गई तो फिर उनका सफर भी यहां पर खत्म होता हुआ दिखाई दे सकता है
kkr बनाम rr आज के इस बड़े मुकाबले में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात कर लें तो तो इन दोनों टीमों के बीचl इतिहास में 31 मैच हुए हैं जिसमें से 15 मैच कोलकाता जीता है तो राजस्थान भी 14 मैच जीती है ऐसे में आंकड़ों में दोनों टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती है लेकिन जब इस साल इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो उस मैच में केकेआर की टीम ने आठ विकेट से बड़े अंतर से आराम से राजस्थान को हरा दिया था और पिछले छह मैचों के आंकड़े आपके सामने हैं जहां पिछले छह मैचों में से तीन मैच राजस्थान जीता है तो दो मैच कोलकाता जीत पाई है अब ऐसे में बात कर लें

angkrish raghuvanshi इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी तो पहले बात करें केकेआर की केकेआर की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रहमतुल्लाह गुलबाज के साथ सुनील नरेंद्र दिखाई देंगे इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहणे वेंकटेश अय्यर रिंकू सिंह अंकित रघुवंशी आंद्रे रसल रमैन पावेल हर्षित राणा अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को केकेआर की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, आईपीएल 2025: वरुण चक्रवर्ती ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए; रियान पराग का एक्सप्रेशन सब कुछ कह देता है इसके बाद बात करें राजस्थान की तो राजस्थान की तरफ से neet 2025 paper ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए यजस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी दिखाई देंगे इसके बाद नितीश राणा कप्तान रियान पराग ध्रुव जरेल शिमरन हिडमायर जोफरा आर्चर महेश तशाणा कुमार कार्तिकीय आकाश मधवाल और फजलुक फारूकी राजस्थान की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे और

rajasthan royals vs kolkata knight riders match scorecard ऐसे में आज का यह बड़ा मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच इडन गार्डंस कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा इस मैच की टाइमिंग दोपहर के 3:30 की रहेगी और इस मैच को आप टीवी पे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और Jio Hotstar ऐप पर देख पाओगे ऐसे में आपको क्या लगता है आज के इस बड़े मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी क्या केकेआर की टीम यह मुकाबला जीतकर अपनी आईपीएलl की प्लेऑ की जर्नी को बरकरार रखेगी या फिर आज का मुकाबला हारकर वो प्लेऑ से बाहर हो जाएगी आप अपनी कीमती राय
हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद