PBKS vs RCB: 2025 ; देखिए, KOHLI UMPIRE की बईमानी से CSK मैच हारा तो IRFAN GAMBHIR ने दिया बड़ा बयान

सीएसके के साथ सरेआम हुई बेईमानी तो कोहली और आरसीबी की टीम पर भड़के गौतम गंभीर और इरफान पठान जी हां royal challengers bengaluru vs chennai super kings match scorecard आरसीबी और सीएसके के बीच सांसे रोक देने वाला मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में दो रनों से हार गई चेन्नई की टीम लेकिन इस मुकाबले में हमें तगड़ा ड्रामा देखने को मिला जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुकाबला जीत रही थी उस वक्त विराट कोहली और आरसीबी की पूरी टीम ने अंपायर के साथ मिलकर कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच एक बेहद ही कांटे का मुकाबला हमें देखने को मिला इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया आरसीबी ने जैकब बेथल विराट कोहली और रोमारियो शेफर्ड के तूफानी अर्शतक के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 214 रनों का एक विशालकाय टारगेट सेट किया शेफर्ड ने
तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल\ 14 गेंदों में ही 53 रन ठोके थे

अपनी पारी में चार चौके छह छक्के लगाए थे और खलील अहमद के एक ही ओवर में इस खिलाड़ी ने 32 रन ठोके लेकिन फिर भी दोस्तों इस बड़े से लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष मात्रे ने क्या तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की केवल 17 साल के इस लड़के ने 48 गेंदों में 94 रन बनाए अपनी पारी में नौ चौके पांच लगाए और लगभग जड़ेजा के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला ही दी थी जड्डू ने भी 45 गेंदों में 77 रन बनाए अपनी पारी में आठ चौके दो छक्के लगाए और लग रहा था जड़ेजा और मात्रे चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में आसानी से जीत दिला दिया

पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए लंगी एनगिडी ने एकदम से सब कुछ बदल कर रख दिया उन्होंने पारी की दूसरी गेंद पर आउट किया और आयुष मात्रे को चलिए वहां तक तो ठीक था आयुष मात्रे बेचारे शतक से चूक गए वो पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद डेवल्ट ब्रेविस बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं और सीधे लुंगीन गिडी की एक गेंद उनके पैड पर जाकर लगती है वो गेंद फुल टॉस रहती है जडेजा और डेवल्ट ब्रेविस दौड़कर रन ले रहे थे उन्होंने दो रन कंप्लीट कर लिए थे

उन्होंने देखा कि अंपायर ने उंगली खड़ी कर दी है आरसीबी के खिलाड़ियों की अपील के बाद जडेजा और डेवोल्ट ब्रेविस हैरान थे कि यह
आउट कैसे दिया गया और सबसे ताज्जुब की बात यह थी कि वहां पर टाइमर नहीं दिखाया जा रहा था जी हां वहां पर घड़ी दिखाई नहीं दे रही थी जिसके चलते ब्रेविस को यह पता चले कि कब वक्त खत्म हो रहा है जब तक डिवाल्ट ब्रेविस यह सब कुछ समझ पाते तब तक टाइम खत्म हो चुका था royal challengers bengaluru vs chennai super kings match scorecard

india women vs sri lanka women कोहली और पूरी आरसीबी की टीम के साथ-साथ उनके मैनेजमेंट को भी दोषी बताया जा रहा है अब इस पर गौतम गंभीर ने चौंकाने वाला बयान दिया और गौतम गंभीर ने कहा या तो हर दिन अंपायरिंग का लेवल नीचे जा रहा है या तो यह फिर सरेआम बेईमानी है क्योंकि वहां पर डेवल्ट ब्रेविस के पास कोई चांस नहीं था अंपायर भी देख रहे थे वहां पर आरसीबी के सभी खिलाड़ी भी देख रहे थे कि वह रन लेने के चक्कर में थे उन्हें तो पता भी नहीं था कि उन्हें आउट दिया गया

इससे घटिया अंपायरिंग मैंने आज तक नहीं देखी दोस्तों गौतम गंभीर और इरफान पठान डेवल्ट ब्रविस को गलत आउट दिए जाने पर काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए हैं वैसे आपको क्या लगता है वहां पर अगर जाडेजा के साथ डेबल्ट ब्रविस बल्लेबाजी कर रहे होते तो सीएसके यह मुकाबला जीत जाती है
दोस्तों कमेंट राय में अपना कमेंट अवश्य बता धन्यवाद

Leave a Comment