MI vs RR IPL 2025: Mumbai Indians और Rajasthan Royals के बीच टक्कर |

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 50 में राजस्थान रॉयल्स (RR) गुरुवार, 01 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम;;

आज की जंग राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच होगी एक ओर देखेंगे 14 साल का युवा वैभव सूर्यवंशी तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा से सजी हुई मुंबई इंडियंस देखने को मिलेगी तो एक इंटरेस्टिंग मैच है यहां पर और खास मैचअप के लिए आप लोग रेडी हो जाएं जब वैभव सूर्यवंशी के सामने होंगे जसप्रीत बुमराह

राजस्थान को हराकर टॉप पर आ सकती है मुंबई, टीम ने जयपुर में 75% मैच गंवाएयह मुकाबला देखने में अलग ही आनंद आने वाला है खैर इस मैच के बारे में सब कुछ आपको विस्तार से बताते हैं पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंग 11 और फेंटसी पिक्स तक सब कुछ विस्तार से आपको बताएंगे और उससे पहले राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो

पॉइंट्स टेबल में नंबर सात पर हैं अगर आज मुकाबला हार जाते हैं तो एलिमिनेट हो जाएंगे वहीं मुंबई इंडियंस अब इस मुकाबले को जीतकर नंबर एक पर आने का प्रयास करेगी

ऐसे में यह मुकाबला इंपॉर्टेंट हो जाता है मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए ही अगर बात करें पिच रिपोर्ट की तो ये मुकाबला मुंबई इंडियंस राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में खेला जाएगा और जयपुर में यह मुकाबला होगा जहां पर राजस्थान रॉयल्स के सामने मुंबई इंडियंस होने वाले हैं और जयपुर के पिच की अगर बात करें तो ये बैटिंग फ्रेंडली पिच मानी जाती है

हालांकि मैदान बड़ा है और चेस करना थोड़ा सा मुश्किल यहां पर हो जाता है तो ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस तरीके से यहां पर चेस होती है हालांकि पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक अच्छी रन मिला राजस्थान रॉयल्स ने की थी वहीं अब बात करें

अगर प्लेइंग 11 की तो देखिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 सेम हो सकती है वहीं राजस्थान की प्लेइंग 11 में भी शायद ही कोई बदलाव हो फेंटसी पिक्स की अगर बात करें तो आप राजस्थान रॉयल्स की ओर से वैभव सूर्यवंशी नीतीश राणा इसके साथ ही आप चुन सकते हैं महेश तशणा को और वहीं मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो मुंबई की ओर से आप रायन विकल्टन रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह सूर्य कुमार यादव तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या पर दांव खेल सकते हैं मित्रों अपना कॉमेंट राय अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment