CSK vs PBKS IPL 2025: Punjab Kings ने Chennai को पटका, ये थे जीत के हीरो inter miami vs vancouver

सबसे पहले अगर बात करें चिपोक के किले की तो यह इस बार इस सीजन में छह में से पांच बार भेजा गया है यानी छह में से पांच बार विपक्षी टीमों ने चिपोक में जाकर चेन्नई को हराया है जो कि चेन्नई का गढ़ माना जाता था और इस बार पंजाब किंग्स ने उनको हराया है

पंजाब की जीत के हीरो की अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल को माना जा सकता है क्योंकि युजवेंद्र चहल ने आज हैट्रिक ली थी लेकिन पंजाब की जीत के हीरो असली हीरो अगर देखे जाए तो वो श्रेयस अय्यर थे

जिन्होंने बहुत कमाल की पारी खेली 73 रन आज श्रेयस अयर के बल्ले से आए वहीं लगभग 50 गेंदों का उन्होंने सामना किया पांच चौके और चार श्रेयस अयर के बल्ले से आए और 175 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने आज बैटिंग की वहीं उनका साथ निभाया प्रभु सिमरन सिंह ने जिन्होंने भी आज 53 रनों की पारी खेली लगातार अच्छा प्रदर्शन प्रभु सिमरन सिंह कर रहे हैं लगातार उनके बल्लों से अर्धशतक निकल रहे हैं

ऐसे में अब आगे किस तरीके से खेलती है पंजाब की टीम ये तो देखना दिलचस्प रहेगा ही लेकिन इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने आज कलेक्टिव एफर्ट किया चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के लिए और एक मस्ट विन मैच में जीत प्राप्त की पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने और अपनी टीम को जीत दिलाई है

वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स इस हार के बाद अब नॉक आउट हो चुकी है मैच में आज चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करने पहुंची थी 190 रन पहले बैटिंग करते हुए बनाए थे लेकिन वो 190 रन पर्याप्त नहीं रहे

क्योंकि पंजाब की तरफ से प्रभु सिमरत सिंह और श्रेयस अयर ने तूफानी और आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की और इस मुकाबले को चेन्नई से बहुत दूर खींच लिया मैच को जीता दिया है

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने और अब यहां से पंजाब किंग्स इस लय को कैसे बरकरार रखती है यह देखना होगा इसके साथ ही पंजाब किंग्स की अगर बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंच गई है दोस्तों अपना कमेंट अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment