
सीएसके की टीम इस आईपीएलl की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है क्योंकि सीएसके की टीम अगर अपने आखिरी पांचों मैच जीत जाती है फिर भी वह 14 अंकों तक पहुंचेगी इसका मतलब वो आईपीएलl की रेस से बाहर हो चुकी है
दूसरी तरफ पंजाब की टीम यह मुकाबला जीतना चाहेगी आज का यह बड़ा मुकाबला आज कहां पर होगा तो इन दोनों टीमों के बीच दोस्तों आज का यह बड़ा मुकाबला चेन्नई के एम चिंतनम स्टेडियम में खेला जाएगा इस मैच की टाइमिंग शाम के 7:30 की रहेगी

ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें chennai super kings vs punjab kings match scorecard तो तो इन दोनों टीमों के बीच 31 मैच हुए हैं जिसमें से 16 मैच चेन्नई जीता है तो 15 मैच पंजाब ने भी जीते हैं ऐसे में आंकड़ों में तो दोनों टीमें एक दूसरे पर काफी भारी पड़ती हैं और जब इन दोनों टीमों के बीच इस साल मैच हुआ था तो वह मैच भी पंजाब ने जीता था 18 रनों से
पिछले छह मैचों के आंकड़े आपके सामने हैं पिछले छह मैचों में से पंजाब की टीम पांच मैच जीती है चेन्नई केवल एक मैच जीत पाया है पिछले छह मैचों में से पंजाब की टीम एक तरफ़ा चेन्नई के ऊपर भारी दिख रही है

ऐसे में बात करें इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस मैच में कैसी होगी तो तो पहले बात कर लें चेन्नई की और चेन्नई की तरफ से ओपनिंग
बल्लेबाजी करते हुए शेख रशीद के साथ आयुष मात्रे दिखाई देंगे इसके बाद दीपक हुड्डा सैम करन रविंद्र जडेजा डिवाड ब्रेविस शिवम दुबे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नूर अहमद खलील अहमद और मतेशा पति राणा चेन्नई की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे
अब बात कर लें पंजाब की प्लेइंग 11 की तो तो पंजाब की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए ब्रियांश आर्य के साथ प्रभु सिमरन सिंह दिखाई देंगे इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर जोस इग्लिश निहाल वदेरा शशांक सिंह ग्लेन मैक्सवेल हसबदुल्ला उमरजाई मार्को जसन अर्षदीप सिंह और युवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे