Virat Kohli BIG Praise For Vaibhav Suryavanshi Scoring 35-ball century (100) in IPL 2025 | RR vs GT

जयपुर में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के मैच में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया वैभव ने मात्र 35 गेंदों में 100 रन बनाते हुए
शतक जड़ डाला इसके साथ ही वह आईपीएलl में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए न्होंने युसूफ पठान को पीछे छोड़ा जिन्होंने में 37 गेंदों में शतक बनाया था आईपीएल 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में जड़ा शतक, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

IPL 2025, RR vs GT: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। बिहार के इस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया।

वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जीटी के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और लंबे-लंबे लगाए वैभव की बल्लेबाजी देख किंग कोहली भी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाए और कहा वैभव की बैटिंग देखकर मैं हैरान रह गया

व्हाट अ फ्रीकिंग टैलेंट एट अ सच यंग एज यू हैव डन समथिंग एट 14 व्हिच मेनी कांट इवन ड्रीम ऑफ डूइंग एट एनी स्टेज स्टे हंबल कीप वर्किंग हार्ड द स्काई इज द लिमिट फॉर यू कमेंट सेक्शन में बताइए क्या वैभव को इंडियन क्रिकेट टीम में भी मौका मिलना चाहिए या नहीं

Leave a Comment