केकेआर को बनाने थे 202 रन और इसके बाद बारिश ने आके इस मैच का पूरा मजाकिरकिरा कर दिया और केकेआर को जीतना था जरूरी

दोस्तों मैच में हुआ बड़ा उलटफेर जी हां आईपीएल का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच इडन गार्डंस कोलकाता के मैदान पर खेला गया जहां यह मैच कोलकाता को जीतना जरूरी था प्लेऑ की रेस में बरकरार रहने के लिए इसके साथ-साथ पंजाब की टीम को भी यह मैच जीतना था ताकि वह प्लेऑ में और ऊपर पहुंच पाए और अपनी नेट रन रेट में सुधार करके अपने आप को प्लेऑ में और अच्छी पोजीशन में पहुंचा सके

KKR vs PBKS Highlights: कोलकाता में बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, केकेआर और पंजाब को मिले एक-एक अंक ऐसे में इस मैच में टॉस पंजाब ने जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी किया और उन्होंने पूरे 20 ओवर खेलकर चार विकेट के नुकसान पर2001 रन बना दिए थे जहां पंजाब की शुरुआत काफी शानदार रही थी लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में पंजाब के रन काफी कम बने इस वजह से पंजाब की टीम इस मैच में केवल 2001 रन बना पाई अगर आखिरी के ओवरों में यहां पर ज्यादा रन बनते तो फिर

पंजाब का स्कोर यहां पे 230 के पार हो जाता लेकिन आखिरी में पंजाब की खराब बल्लेबाजी की वजह से पंजाब की टीम केवल 2001 रन बना पाई जहां शुरुआती बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करा प्रियांंश आर्य ने 35 गेंदों में चार आठ चौकों की मदद से 69 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए थे और प्रभु सिमरन सिंह ने भी 49 गेंदों में छह छह चौकों की मदद से 83 रन बना दिए थे तो कप्तान अय्यर 25 रन बनाकर नॉटउ रहे थे और जोस इग्लिशस भी 11 रन बनाकर नॉटउ रहे इस मैच में मैक्सवेल एक बार फिर से केवल सात रन बनाकर आउट हुए थे और मार्को यसन तीन रन बनाकर आउट हुए जहां केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा को दो विकेट हाथ लगी थी

दोस्तों अब यह मैच जीतने के लिए केकेआर को 202 रन बनाने थे और जब सके बाद केकेआर की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो फिर रहमदुल्लाह गुलबाज के
साथ सुनील नरेंद्र उतरे थे इन दोनों बल्लेबाजों ने तीन-तीन गेंद खेली थी जहांगुलबाज एक तो नरेंद्र चार रन बनाकर नॉट आउट रहे और

केकेआर क्वालीफिकेशन परिदृश्य समझाया गया: पीबीकेएस के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ना केकेआर के लिए बड़ा झटका – क्या वे अभी भी आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं? ओवर के बाद ही यहां पर बारिश चालू हो गई तब तक केकेआर का स्कोर केवल सात रन था इसके बाद दोस्तों इस मैच को काफी देर तक रोका गया और बारिश के रुकने का इंतजार करा गया लेकिन जब 11 बजगए तो तो इसके बाद दोस्तों इस मैच को वहीं पर रद्द कर दिया गया और बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरी तरह रद्द हो गया यानी कि दोनों ही टीमों को इस मैच में एक-एक पॉइंट मिला और जहां इस एक-एक पॉइंट से पंजाब की टीम थोड़ी बहुत खुश होगी क्योंकि

दोस्तों उनके अब 11पॉइंट हो चुके हैं और दोस्तों अब पंजाब के पास पांच मैच हैं अगर वह पांच में से अब यहां तीन मैच भी जीत जाती है तो फिर दोस्तों वो 17 पॉइंट हो जाएंगे उनके और प्लेऑ में दोस्तों वो पहुंच जाएगी लेकिन दोस्तों अब केकेआर की टीम को यहां से अपने सारे मैच जीतने होंगे पांचों के पांचों मैच बचे हुए मुकाबले केकेआर को जीतने होंगे क्योंकि उनके सात पॉइंट है और दोस्तों अगर केकेआर की टीम अपने पांच मैच जीतेगी तब जाकर उनके 17 पॉइंट होंगे ऐसे में केकेआर की टीम को अब यहां से अपने सारे मुकाबले जीतने होंगे और केकेआर की टीम को अब काफी बड़ा झटका लग चुका है दोस्तों अपना कॉमेंट राय अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment