और बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह फैसला एकदम सटीक भी साबित हुआ और कोलकाता की टीम ने आमंत्रित किया चेन्नई सुपर किंग्स को और चेन्नई की टीम 103 रन नाकर अपने नौ विकेट गवा गई और 20 ओवर का इस्तेमाल कर दिया स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 103 रन लगाने वाली चेन्नई की टीम के महामहिम कैप्टन धोनी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए

अब एक रन बनाकर वे एलबीडब्ल्यू जो हुए इसका एक अब काफी विवादों से नाता सा जुड़ गया क्योंकि सोशल मीडिया पर धोनी नॉट आउट ट्रेंड कर रहा है कहा जा रहा है कि धोनी के बल्ले से बॉल होकर गई स्पाइक साफ देखे जा रहे थे
लेकिन थर्ड अंपायर ने धोनी को आउट दे दिया धोनी इस मुकाबले में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे फैंस को उम्मीद थी कुछ बड़े शॉट्स लगाकर टीम को बचा लेंगे लेकिन स्पिनर सुनील नरेंद्र ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया अंपायर ने धोनी को आउट दिया और थर्ड अंपायर से भी कोई राहत चेन्नई को नहीं मिली चेन्नई इस सीजन में पूरी तरह से जूझ रही है टीम ने अब तक पांच में से चार मुकाबले गवा दिए हैं फैंस को उम्मीद थी कि अब छठे मुकाबले में जीत मिलेगी लेकिन हालात बेहद निराशजनक है
चेन्नई की टीम सिर्फ 103 रन बना पाई आपको यह जानकर और ताज्जुब होगा कि चेन्नई की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शिवम दुबे हैं
जिन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए रचिन रविंद्र फ्लॉप डेवन कॉन्व फ्लॉप राहुल त्रिपाठी विजय शंकर हो दीपक हुड्डा हो जडेजा हो जडेजा शून्य पर आउट हुए हैं जाहिर तौर पर टीम सीएसके के लिए आज का मुकाबला बेहद मुश्किलों भरा रहने वाला है अगर यह मुकाबला जीतना है तो 103 रन से नीचे रोकना पड़ेगा कोलकाता नाइटराइडर्स को जो कि टेढ़ी खीर मालूम पड़ रहा है

आपको बता दें कि चेन्नई की टीम इस IPL 2025 में पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है वहीं पर कोलकाता नाइट राइडर्स इनसे बेहतरस्थिति में छठे स्थान पर नजर आ रही हैु अपना राय कमेंट में अवश्य बताएं धन्यवाद