और अब यह मुकाबला आरसीबी वर्सेस डीसी के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम चना स्वामी स्टेडियम में ही खेला जाएगा जी हां टाटा
IPL 2025 का मैच नंबर 24 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा और 10 अप्रैल 2025 थर्सडे को यह
मुकाबला बेंगलुरु के चंद्रस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा शाम 7:30 बजे से यह मैच शुरू होगा और काफी रोमांचक काफी जबरदस्त होने वाला है

क्योंकि इन दोनों ही टीम फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में चल रही है अब जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है आरसीबी अब तक इस टूर्नामेंट में कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और इस टीम को चार में से तीन मैचों में शानदार जीत मिली है मात्र ये टीम अब तक एक ही मुकाबला हारी है और दूसरी
तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो अब तक सिर्फ तीन ही मुकाबला खेली है और तीन के तीन ही मुकाबला ये टीम लगातार जीती है एक भी मैच ये टीम हारी नहीं है तो दोनों ही टीम फुल कॉन्फिडेंट है आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और यह मुकाबला काफी टक्कर का होने वाला है जहां दिल्ली के प्रमुख खिलाड़ियों ने शुरुआती सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है केएल राहुल से लेकर मैच स्टार कुलदीप यादव अक्षर पटेल इन सभी खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण क्षणों में टीम को आगे बढ़ाया इसके अलावा विपराज निगम आशुतोष शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की दमक ने टीम की तरकश में और तेज जोड़ दिया है टीम के लिए सिर्फ चिंता का विषय है इनके ओपनर बल्लेबाज जैक फ्रेशर मैगर्क जो उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को थी अब तक उस पर खरे उतर नहीं पाए हैं
आरसीबी के लिए इस सीजन विराट कोहली रजत पाटीदार गितेश शर्मा टीम डेविड समेत लगभग सभी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है
टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार लोअर ऑर्डर मिडिल ऑर्डर ने भी काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की है टीम के गेंदबाजों की बात करें सिर्फ एक मुकाबला छोड़ दिया जाए तो आरसीबी के गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है लेकिन एक बार फिर से गेंदबाजों के सामने एम चन्नास्वामी स्टेडियम का चैलेंज होगा इंजरी रिपोर्ट्स की बात की जाए तो जहां लास्ट मैच फ़ डुप्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाए थे बीमारी की वजह से
लेकिन वो इस मुकाबले के सिलेक्शन के लिए अवेलेबल हो चुके हैं वो फिट हो चुके हैं और इस मैच से पहले नेट्स में लंबे समय तक वो नेट सेशन करते हुए दिखाई दिए हैं अब जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तकl के इतिहास में कुल31 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 19
मुकाबले सिर्फ और सिर्फ आरसीबी ने जीते हैं और मात्र 11 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत मिली है और एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा था तो हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में आरसीबी का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है पिच रिपोर्ट्स कंडीशन की बात की जाए तो ये एक हाई स्कोरिंग पिच है गेंदबाज यहां पर काफी स्ट्रगल करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन शुरुआती ओवर में गेंदबाज अगर सटीक तरह से गेंदबाजी करेंगे
तो फिर सेम और स्विमिंग दोनों देखने को मिल सकती है

इस मैदान पर अब तकl के इतिहास कुल 193l मैचेस खेले जा चुके हैं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 84 मैचों में जीत मिली है चज़िंग टीम को 107 मैचों में जीत मिली है दो मैचेस टाई रहे हैं इस मैदान का एवरेज स्कोर 168 रन है हाईएस्ट स्कोर 287 रन है लोएस्ट स्कोर 82 रन है तो चलिए सबसे पहले प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं तो इस मैच के लिए आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करेंगे
नंबर 1 पर फिल स्टार्ट नंबर 2 पर विराट कोहली नंबर 3 पर रजत पाटीदार कप्तान जो गजब के फॉर्म में चल रहे हैं नंबर 4 पर लियाम लिविंगस्टन
नंबर 5 पर जितने शर्मा विकेटकीपर बैट्समैन नंबर 6 पर टीम डेविड शानदार फिनिशर नंबर 7 पर कुणाल पांड्या स्पिनर ऑलराउंडर नंबर 8 पर होंगे भुवनेश्वर कुमार एक्सपीरियंस तेज गेंदबाज नंबर 9 पर जोश हैज़ और नंबर 10 पर होंगे याश दयाल
नंबर 11 पर यह टीम इस मैच में राशिद डार्सलाम या फिर सुभाष शर्मा इन दो में से किसी एक को यूज़ करने वाली है इन दो में से किसी एक को ही खिलाने वाली है सिचुएशन डीशन के अनुसार और ये टीम बल्लेबाजी के समय एज अ इंपैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिकल को खिलाएगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करेंगे
नंबर 1 पर फ़फ डुप्लेसिस नंबर 2 पर जेफ फ्रेशर मैगर्क नंबर 3 पर अभिषेक पोरल नंबर 4 पर के एल राहुल विकेटकीपर बैट्समैन नंबर 5 पर होंगे ट्रिस्टान स्टफ्स नंबर 6 अक्षर पटेल कप्तान नंबर 7 पर आशुतोष शर्मा नंबर 8 पर विप्राश निगम नंबर 9 मैच स्टार्क नंबर 10 पर कुलदीप यारो और नंबर 11 पर होंगे मोहित शर्मा या फिर टी नटराजजन इन दो में से किसी एक को ही खिलाया जाएगा और ये टीम एज अ इंपैक्ट प्लेयर गेंदबाजी के समय मुकेश कुमार को खिलाने वाली है तो ये थी
दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 कॉम्बिनेशन बात करें इस मुकाबले की मैच विन प्रेडिक्शन की कि आखिर मुकाबला कौन सी टीम
जीत सकती है तो फिलहाल इस मुकाबले को लेकर मेरी प्रेडिक्शन ये है कि यह मुकाबला आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
जीत सकती है और दिल्ली कैपिटल्स की जीत का सिलसिला यहीं पर टूट सकता है लेकिन अगर दिल्ली कैपिटल्स को यह मुकाबला भी जीतना है बैक टू बैक सभी चार मुकाबले जीतने हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचल स्टार का चलना काफी महत्वपूर्ण है इसको लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया है क्या जीतेगी आपकी आरसीबी या फिर आपकी दिल्ली कमेंट बॉक्स
में राय विचार जरूर दीजिएगा धन्यवाद