जिसमें पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया दोस्तों इस जीत के हीरो रहे
सलामी बल्लेबाज प्रियांंश आर्य जिन्होंने
तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को शानदार
स्थिति में पहुंचाया

आइए इस मैच के हाईलाइट्स पर एक नजर डालते हैं पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का
फैसला किया प्रियांंश आर्य और उनके
जोड़ीदार ने पारी की शुरुआत शानदार अंदाज
में की प्रियांश ने शुरू से ही आक्रामक
रूप अपनाया और चेन्नई के गेंदबाजों पर
हावी हो गए उनकी बल्लेबाजी में तेजी और
तकनीक का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला
पहले 6 ओवर में ही पंजाब ने बिना विकेट
खोए 50 से ज्यादा रन जड़ लिए थे
प्रियांंश ने अपनी 50 महज 28 गेंदों में
पूरी की और इसके बाद भी रुकने का नाम हि नहीं
लिया
चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी की
कोशिश की लेकिन प्रियांंश के सामने उनकी
एक भी ना चली उन्होंने हर गेंदबाज को निशाना
बनाया फिर चाहे वह तेज गेंदबाज हो या
स्पिनर 15वें ओवर तक पंजाब का स्कोर 150
के पार पहुंच चुके थे ।
प्रियांश अपने शतक के करीब थे आखिरकार 47 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया जिसमें 10
चौके और 50 शामिल थे यह आईपीएलl
में उनका पहला शतक था

और इसने स्टेडियम
में मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर
दिया था। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर
में चार विकेट खोकर 198 रनों का मजबूत
स्कोर खड़ा किया प्रियांश के अलावा
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी
योगदान दिया जिससे टीम को एक चुनौतीपूर्ण
लक्ष्य देने में मदद मिली
दोस्तों चेन्नई के लिए गेंदबाजी में कोई भी खिलाड़ी ज्यादा असर नहीं डाल सका और उनकी टीम को अब 199 रनों का पीछा करना था
जवाब में चेन्नई सुपर
किंग्स की शुरुआत अच्छी रही उनके सलामी
बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर में तेजी से
रन बटोरे लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने
जल्द ही खेल को अपने कब्जे में ले लिया
पांचवें ओवर में पहला विकेट गिरा और इसके
बाद चेन्नई की पारी लड़खड़ाने लगी
मध्यक्रम में कुछ बल्लेबाजों ने कोशिश की
लेकिन पंजाब के स्पिनरों ने शानदार
गेंदबाजी करते हुए रनों पर अंकुश लगाया और
नियमित अंतराल पर विकेट लिए
आखिरी पांच
ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 60 से
ज्यादा रनों की जरूरत थी उनके बल्लेबाजों
ने बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की लेकिन
पंजाब के तेज गेंदबाजों ने शानदार यॉर्कर
और सटीक लाइन लेंथ से उन्हें रोक दिया अंत
में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 180 रन ही
बना सकी और 18 रनों से मुकाबला हार गई
प्रियांंश आर्य को उनके शानदार शतक के लिए
प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इस जीत के साथ
पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में अपनी
स्थिति मजबूत की जबकि चेन्नई सुपर किंग्स
को अब अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की
जरूरत होगी यह मुकाबला आईपीएल के रोमांच
का एक शानदार नमूना था। अपना कॉमेंट राय अवश्य देना