Snake In Dream:सपने में सांप देखने से मिलते हैं ये 7 संकेत दुर्लभ ना करें,तो समझिए कि जीवन में आने वाली हैं खुशियां

नमस्कार मित्रों क्या आपने भी कई बार सपनों में सांप देखा है अगर हां तो आप इस वीडियो को पूरा जरूर देखें और इस वीडियो के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि सपने में सांप दिखाई देने का क्या अर्थ होता है प्राचीन पुराणों में सपनों में सांप देखने के अर्थ के बारे में विस्तार रुप से बताया गया है इन सपनों से हमारे जीवन से कोई ना कोई नाता जरुर जुणा होता है

प्राचीन काल से ही नागों को पूजनीय माना गया है और जब यह नाग हमारे सपनों में आते हैं तो हमें हमारे भविष्य से जुड़े संकेत देते हैं और कुछ संकेत तो इतने महत्त्वपूर्ण होते हैं कि उन्हें हमें कभी दुर्लक्ष नहीं करना चाहिए इसलिए मित्रों आप इस वीडियो को पूरा जरूर देखें क्योंकि आधा अधूरा ज्ञान घातक भी हो सकता है तो चलिए जानते हैं

Snake In Dream: भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को नागों के सपनों से जुड़े कौन से रहस्य बताए हैं

मित्रों एक बार की बात है की ऊंची चोटियों पर देवी लक्ष्मी और भगवान श्री हरिबैकुंण्ठ विष्णु एक साथ बैठे थे बैकुंण्ठ की शीतल बयार और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच माता लक्ष्मी जी ने भगवान विष्णु से पूछा हे स्वामी मुझे बताइए कि सपनों का क्या अर्थ होता है क्या उनके पीछे कोई गढ संदेश छुपा होता है

मनुष्य जो सपने देखते हैं उन सपनों के क्या अर्थ होते हैं कृपया आप मुझे इन सपनों के रहस्य के बारे में बताइए तब भगवान विष्णु ने मुस्कुराते हुए देवी लक्ष्मी की ओर देखा और कहा हे देवी सपने हमारे अवचेतन मन की अभिव्यक्ति होते हैं वे हमारे जीवन की

Snake In Dream: घटनाओं और भावनाओं आदि आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होते हैं हर सपना का कुछ ना कुछ अर्थ रखता है और हमें आने वाली घटनाओं की पूर्व सूचना देता है देवीलक्ष्मी ने फिर पूछा हे स्वामी अगर किसी को सपने में सांप दिखाई दे तो उसका क्या अर्थ होता है मनुष्यों को सपने में सांप क्यों दिखाई देते हैं क्या

सपने में सांप देखने से कोई संकेत मिलते हैं तो कृपया मुझे विस्तार से बताइए भगवान श्री विष्णु ने उत्तर दिया हे लक्ष्मी आपने सत्य ही कहा है सपने में अगर सांप दिखाई देता है तो वह भविष्य से जुड़ा महत्त्वपूर्ण संकेत होता है इस विषय को समझाने से पहले मैं तुम्हें एक प्राचीन कथा सुनाता हूं यह कथा एक राजा और आस्तिक मुनि की है इस कथा को सुनने के पश्चात तुम्हें पता चल जाएगा कि सपने में सांप क्यों दिखाई देते हैं

Snake In Dream:सपने में सांप देखने से मिलते हैं ये 7 संकेत दुर्लभ ना करें इसलिए तुम इस कथा को पूरा जरूर सुनना जो भी इस कथा को ध्यान से सुनता है उसे उसके सपनों का शुभ फल प्राप्त होता है उनकी दरिद्रता दूर हो जाती है और आने वाले संकट भी टल जाते हैं देवी लक्ष्मी कहती हैं हे स्वामी मैं इस कथा को ध्यान से पूरा अवश्य सुनूंगी कृपया आप मुझे वह कथा सुनाइए तब विष्णु ने माता लक्ष्मी को वह कथा सुनाते हैं दोस्तों अब मैं आपको वह कथा सुनाने जा रहा हूं

आप इस कथा को ध्यान से पूरा जरूर सुनिए क्योंकि आप सपनों का गलत अर्थ भी निकाल सकते हैं इसलिए इसे आधा अधूरा ना सुने तो चलिए सुनते हैं वह कथा दोस्तों प्राचीन समय में एक महान राजा था जिसका नाम था राणाप्रताप राजा राणाप्रताप ना केवल अपने पराक्रम और शौर्य के लिए प्रसिद्ध थे बल्कि वे एक धर्म परायण और न्याय प्रिय शासक भी थे

उनका राज्य विशाल और समृद्ध था और उनकी प्रजा उनसे अत्यधिक प्रेम और सम्मान करती थी राजा राणा प्रताप का आचरण निष्पक्ष सहृदय और करुणामय था वे अपनी समस्याओं को ध्यान और उनका समाधान कास कर थे वे नियमित रूप से ञ और धार्मिक अनुष्ठान करते थे और वे भगवान शिव के परम भक्त थे

राजा राणा प्रताप की रानी का नाम सुभद्रावती था सुभद्रावती अत्यंत सौम्य राजा की हर स्थिति में साथ देने वाली थी राजा और रानी को कोई संता नहीं जिससे वह कभी-कभी चिंता रहते थे एक दिन राणा प्रताप ने एक बहुत ही विचित्र सपना देखा कि एक मरा हुआ सांप उनके पैरों के पास पड़ा हुआ है

महाराज इस सपने को देखकर बहुतही भयभीत हो गए और जागने के बाद उन्होंने यह सपना रानी सुभद्रावती को बताया राजा राणा प्रताप ने चिंतित होकर रानी से पूछा हे प्रिय मैंने सपने में एक मरा हुआ सांप देखा है इसका क्या अर्थ हो सकता है रानी सुभद्रावती ने राजा को दिलासा देते हुए कहा हे स्वामी सपने हमेशा किसी ना किसी संदेश का प्रतीक होते हैं किंतु सपनों का अर्थ जानने के लिए हमें किसी विद्वान ऋषि की सहायता लेनी चाहिए तब

Snake In Dream:सपने में सांप देखने से मिलते हैं ये 7 संकेत दुर्लभ ना करें महाराज राणा प्रताप ने अपने मंत्रियों को बुलाते हैं और कहते हैं हे मंत्रियों आज मैंने बड़ा ही विचित्र सपना देखा है मैंने सपने में एक मरे हुए सर्प को देखा जो मेरे पैरों के पास पड़ा था इस सपने का क्या अर्थ हो सकता तुम सब जाकर पता करो तब सभी मंत्री गण जाते हैं और

नगर में निवास करने वाले अनेक ऋषि मुनियों से पूछते हैं लेकिन कोई भी उन्हें इस सपने का अर्थ बता नहीं पाया तो वे लौटकर आ गए और महाराज राणा प्रताप से कहने लगे हे महाराज हमारे राज्य में ऐसा कोई विद्वान नहीं है जो आपके सपने का अर्थ समझा सके फिर अन्य मंत्री महाराज के पास आता है और कहते है हे

महाराज हमारे राज्य के पास स्थित जंगल में मुनि आस्तिक निवास करते हैं जिन्होंने सर्प नाशक यज्ञ से समस्त नागो की रक्षा की थी इसलिए उन्हें नागों का रक्षक माना जाता है हमें उन्हीं के पास जाना चाहिए वे ही आपको आपके सपनों का अर्थ समझा सकते हैं फिर महाराज राणा प्रताप ने आस्तिक मुनि के आश्रम पर जाने का निर्णय लिया तब महाराज अपने सिपाहियों के साथ रथ में बैठकर आस्तिक मुनि के आश्रम पर जाते हैं

तब आस्तिक मुनि महाराज का स्वागत करते हुए पूछते हैं हे राजन मेरे आश्रम में आपका स्वागत है कहिए आपकी क्या समस्या है किस कारण से आपका हमारे आश्रम में आगमन हुआ है तब महाराज राणा प्रताप कहते हैं हे मुनिवर मैं आपके पास एक सहायता मांगने के लिए आया हूं मैंने नागों का एक विचित्र स्वप्न देखा है उसी का अर्थ जानने के लिए आपके पास आया हूं तब आस्तिक मुनि कहते हैं हे राजन आपने सर्पों के

विषय में जो भी स्वप्न देखा है उसे निसंकोच होकर कहे सपने में सांप देखने पर इसका कोई ना कोई अर्थ अवश्य होता है इसलिए जो स्वप्न आपने देखा है उसे विस्तार रुप से बताएं तब महाराज राणा प्रताप आस्तिक मुनि से कहते हैं हे मुनिवर कल रात मैंने एक विचित्र स्वप्न देखा मैंने देखा कि एक मरा हुआ सांप मेरे पैरों के पास पड़ा हुआ था

कृपया मुझे इस स्वप्न का अर्थ बताइए आस्तिक मुनि ने ध्यान पूर्वक राजा की बात सुनी और कहा हे राजन अगर सपने में आपको मरा हुआ सांप दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन की बाधाएं और संकट जल्द ही दूर होने वाले हैं यह एक शुभ संकेत है इसलिए आप चिंता मुक्त होकर घर पर जाएं इसमें भयभीत होने वाली कोई बात नहीं है

>1, फिर महाराज राणा प्रताप प्रसन्न होकर आस्तिक मुनि को प्रणाम करते हैं और धन्यवाद देते हुए लौटकर अपने राज्य में लौट जाते हैं इस स्वप्न के फल स्वरूप कुछ दिनों बाद राजा राणा प्रताप के राज्य में दुश्मनों द्वारा पैदा की गई सभी समस्याएं और संकट दूर हो गए और राजा इस संकेत से बहुत खुश हुआ

>2, फिर अगले दिन रात को राजा राणा प्रताप को ऐसा ही सांप का और एक सपना आया उस सपने में राजा राणा प्रताप ने देखा कि वह एक बड़े सांप को पकड़ रहा है जागने के बाद राजा ने तुरंतआस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में देखा कि मैं एक बड़े सांप को पकड़ रहा हूं इसका क्या अर्थ है

आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर आप सपने में सांप को पकड़ते हुए देखते हैं तो यह भी एक शुभ संकेत होता है यह दर्शाता है कि आप भविष्य में अपनी मेहनत से धन संपत्ति प्राप्त करेंगे और उसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे कुछ दिनों बाद राजा ने एक बड़े लक्ष्य और युद्ध में विजय प्राप्त की और राज्य की संपत्ति में वृद्धि हुई

>3 ,राजा राणा प्रताप का तीसरा सपना एक अन्य रात राजा राणा प्रताप ने सपने में देखा कि एक सांप उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जागने के बाद राजा ने तुरंतक्षआस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में एक उड़ता हुआ सांप देखा है इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप उड़ता हुआ दिखाई देता है तो यह उन्नति और प्रगति का प्रतीक होता है इसके बाद राजा के राज्य में व्यापार और कृषि में उन्नति होने लगी

>4 , राजा राणा प्रताप का चौथा सपना कुछ दिनों बाद राजा राणा प्रताप ने सपने में बार-बार काले रंग का सांप देखा वह चिंतित होकर आस्तिक मुनि के पास गया राजा ने उनसे पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में बार-बार काले रंग का सांप देखा है इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में बार-बार काले रंग का सांप दिखाई देता है तो यह काल सर्प दोष का संकेत है हालांकि ज्योतिष शास्त्रक्ष में इसका निवारण भी बताया गया है आस्तिक मुनि के निर्देशानुसार राजा ने पूजा पाठकिया और दोष से मुक्ति पाई

>5, राजा राणा प्रताप का पांचवां सपना फिर एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में हरे रंग का सांप देखा जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में हरे रंग का सांप देखा है इसका क्या अर्थ हो सकता है तब आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में हरे रंग का सांप दिखाई देता है तो यह एकक्ष शुभ संकेत है और यह निकट भविष्य में आपके साथ घटने वाली किसी अच्छी घटना की ओर इशारा करता है इसके बाद राजा के राज्य मे अच्छी फसल हुई और प्रजा बहुत खुशहाल हो गई

>6. राजा राणा प्रताप का छठवां सपना एक अन्य रात राजा राणा प्रताप ने सपने में सफेद रंग का सांप देखा जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में सफेद रंग का सांप देखा है इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई देना भी शुभ संकेत है जिससे धन की प्राप्ति होती है कुछ दिनों बाद राजा को एक अज्ञात स्रोत से बहुत सारा धन प्राप्त हुआ

>7 .राजा राणा प्रताप का सातवां सपना एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में देखा कि एक सांप डर कर भाग रहा है जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में एक सांप को डर कर भागते हुए देखा है इसका क्या अर्थ हो सकता है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप को किसी से डर कर भागते हुए देखते हैं

Snake In Dream:सपने में सांप देखने से मिलते हैं ये 7 संकेत दुर्लभ ना करें तो यह एक अशुभ संकेत है और यह दर्श चाहता है कि आपको आपके शत्रुओं से धोखा हो सकता है कुछ दिनों बाद राजा के एक करीबी मंत्री ने उन्हें धोखा दिया लेकिन राजा समय रहते सतर्क हो गए और उन्होंने उस मंत्री को कैद कर लिया और दंड दिया राजा राणा प्रताप का आठवां सपना एक अन्य रात राजा राणा प्रताप ने सपने में देखा कि

एक सांप उन्हें काट रहा है जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में देखा कि एक सांप मुझे काट रहा है इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप आपको काटता है या आपको पीछा करता है तो

यह किसी अशुभ घटना की सूचना होती है मित्रों कुछ दिनों बाद राजा को एक गंभीर बीमारी ने घेर लिया लेकिन वे मुनि के आशीर्वाद से ठीक हो गए और राजा राणा प्रताप का नौवां सपना एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में नाग नागिन का जोड़ा देखा और जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मु मुनि के पास जाकर पूछा हे

मुनिवर मैंने सपने में नाग नागिन का जोड़ा देखा है इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में नाग नागिन का जोड़ा दिखाई देता है तो यह संकेत है कि आपके पूर्वज आपको सूचना दे रहे हैं कि आपको अपने कुल देवी देवता की उपासना करनी चाहिए और राजा ने मुनि के निर्देशानुसार कुल देवी देवता की उपासना की जिससे उनके राज्य में सुख शांति बनी रही

राजा राणा प्रताप का दसवां सपना एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में सांप के बच्चे देखे जो उनके सिंहासन पर बैठे हुए थे जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में देखा कि सांप के बच्चे मेरे सिंहासन पर बैठे हुए हैं इसका क्या अर्थ है

आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप के बच्चे दिखाई देते हैं और वेआपके सिंहासन पर बैठे हुए हैं तो यह संकेत है कि आपके घर में जल्द ही संतान का आगमन होगा और आपका पुत्र महान बनेगा और आपके राज्य का उत्तराधिकारी होगा कुछ महीनों बाद रानी

सुभद्रावती ने एक पुत्र को जन्म दिया वह पुत्र बड़ा होकर एक महान राजा बना और अपने पिता के राज्य का उत्तराधिकारी बना राजा राणा प्रताप का आग्रहवा सपना एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखी जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखी है इसका क्या अर्थ है

आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप और नेवले की लड़ाई होते हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपके सामने आपके गुप्त शत्रु का खुलासा हो जाएगा और उसके साथ आपकी लड़ाई भी होगी कुछ दिनों बाद राजा के गुप्त शत्रु का पर्दाफाश हुआ और

राजा ने उसे परास्त कर दिया राजा राणा प्रताप का बराहवा सपना एक रात राजा राणा प्रताप ने सपने में देखा कि एक सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ है जागने के बाद राजा ने तुरंत आस्तिक मुनि के पास जाकर पूछा हे मुनिवर मैंने सपने में सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा है

इसका क्या अर्थ है आस्तिक मुनि ने कहा हे राजन अगर सपने में सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखते हैं तो यह दर्शाता है कि भगवान शिव की आपको कृपा प्राप्त होगी और आपकी कोई विशेष मनोकामना पूर्ण होगी इसके बाद राजा ने भगवान शिव की आराधना की और उनकी विशेष मनोकामना पूर्ण हो गई

राजा देवदत्त का तेरहवां सपना एक रात राजा राणा प्रताप को भयंकर सपना आया उन्होंने देखा कि एक काला सांप उनकी छाती पर आकर बैठा है राजा बहुत भयभीत हो गया और तुरंत आस्तिक मुनि के पास पहुंचा हे मुनिवर मैंने एक भयंकर सपना देखा है एक काला सांप मेरी छाती पर आकर बैठा था और इसका क्या क्या अर्थ हो सकता है और

राजा ने घबराते हुए पूछा आस्तिक मुनि ने गंभीर स्वर में कहा हे राजन यह सपना आपके लिए एक गंभीर चेतावनी है इसका अर्थ है कि आपकी मृत्यु निकट है आपको तुरंत भगवान शिव की शरण में जाना चाहिए और उनकी आराधना करनी चाहिए वे ही आपको इस संकट से बचा सकते हैं राजा राणा प्रताप भयभीत हो गया और तुरंत

भगवान शिव की आराधना करने लगे और उसके कठोर तपस्या को करते हुए भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक यज्ञ और अनुष्ठान किए भगवान शिव राजा राणा प्रताप की भक्ति और तपस्या से प्रसन्न हो गए और उन्होंने प्रकट होकर कहा हे राजन मैं तुम्हारी भक्ति और तपस्या से प्रसन्न हूं तुमने अपनी मृत्यु के भय से नहीं बल्कि सच्चे मन से मेरी आराधना की है इसलिए मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं कि तुम्हारी आयु लंबी होगी और तुम स्वस्थ एवं सुखी जीवन जियोगे

राजा राणा प्रताप ने श्रद्धा पूर्वक कहा हे महादेव आपकी कृपा से मेरी आयु लंबी हो गई मैं आपके आशीर्वाद के लिए अत्यंत आभारी हूं मैं सदा आपकी आराधना करता रहूंगा भगवान भोलेनाथ ने राजा को आशीर्वाद दिया और उसकी मृत्यु का संकट टल गया राजा राणा प्रताप ने लंबे समय तक अपने राज्य में सुख और शांति से शासन किया कथा सुनने के बाद देवी लक्ष्मी ने कहा हे स्वामी यह कथा अत्यंत रोचक और शिक्षा प्र थी अब मुझे समझ में आ गया कि

सपनों का क्या महत्व होता है है और वे हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करते हैं तब भगवान विष्णु ने मुस्कुराते हुए कहा हे पार्वती सपने हमें हमारे अवचेतन मन की गहराइयों से जोड़ते हैं और हमें महत्त्वपूर्ण संदेश देते हैं हमें उन्हें समझने और उनसे सीखने की कोशिश करनी चाहिए हे लक्ष्मी राजा राणा प्रताप के सपनों ने यह सिद्ध कर दिया कि हर सपना एक संदेश लेकर आता है यदि सपने में मरा हुआ सांप आता है तो

यह सपना जीवन की बाधा और संकटों के समाप्त होने का संकेत देता है यह शुभ संकेत है कि कठिनाइयां दूर हो रही हैं और सुखद समय आने वाला है यदि सपने मे कोई सांप को पकड़ता है तो यह सपना दर्शाता है कि व्यक्ति अपनी मेहनत से धन संपत्ति प्राप्त करेगा और उसे सही तरीके से इस्तेमाल करेगा यह सफलता और समृद्धि का प्रतीक है यदि सपने में उड़ता हुआ सांप दिखाई देता है तो यह सपना उन्नति और प्रगति का प्रतीक है इसका अर्थ है कि

व्यक्ति के जीवन मे विकास और तरक्की होगी यदि सपने में काले रंग का सांप दिखाई देता है तो यह काल देव सर्प दोष का संकेत है यह अशुभ होता है लेकिन इसका निवारण संभव है जिससे व्यक्ति को राहत मिल सकती है यदि सपने में हरे रंग का सांप आता है तो यह शुभ संकेत है और निकट भविष्य में अच्छी घटनाओं का पूर्वाभास कराता है यह सुख समृद्धि का प्रतीक है यदि सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई देता है तो यह धन की प्राप्ति का संकेत है

यह सपना आर्थिक समृद्धि और सफलता की ओर इशारा करता है यदि सपने में कोई सांप मनुष्य से डर कर दूर भाग रहा है तो यह अशुभ संकेत है और यह दर्शाता है कि शत्रुओं से धोखा हो सकता है सावधान रहने की आवश्यकता है यदि सपने में किसी मनुष्य को सांप काटता है तो यह किसी अशुभ घटना की सूचना होती है जो व्यक्ति के स्वास्थ्य या सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है यदि सपने में नाग नागिन का जोड़ा दिखाई देता है तो यह संकेत है कि

पूर्वजों की ओर से सूचना मिल रही है कि कुल देवी देवता की उपासना करनी चाहिए जिससे कुल में सुख शांति बनी रहती है यदि सपने में कोई सांप सिंहासन पर बैठा हुआ दिखाई देता है तो यह सपना आने वाली संतान के संकेत देता है जो महान बनेगा और राज्य करेगा यह शुभ और उत्साहवर्धक सपना है यदि सपने में सांप और नेवले की लड़ाई दिखाई देती है तो यह गुप्त शत्रु के खुलासे और उससे संघर्ष का संकेतक्षहै

व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए और अपने शत्रुओं का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए यदि सपने में कोई सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखाई देता है तो यह भगवान शिव की कृपा और किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति का संकेत है यह अत्यंत शुभ और आध्यात्मिक सपना है यदि किसी मनुष्य को कोई काले रंग का नाग छाती पर बैठा हुआ दिखाई देता है तो यह

निकट मृत्यु या गंभीर संकट का संकेत है इससे व्यक्ति को भगवान की शरण में जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए इस प्रकार भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को सभी सपनों के रहस्यों के बारे में बताया तो मित्रों आपको यह जानकारी कैसी लगी

कमेंट करके अवश्य बताएं और वीडियो को लाइक जरूर करें कमेंट में श्री हरि विष्णु अवश्य लिखें साथ ही चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन पर क्लिक जरूर करें ताकि आपको हमारी अगली वीडियो सबसे पहले प्राप्त हो और वीडियो में देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद थैंक यू टेलीग्राम चैनल अवश्य ज्वॉइन करेंhttps://youtu.be/TUWwxeq1eSQ?si=1to329SoYh8KcV8O

Leave a Comment