सुकन्या समृद्धि योजना2025:सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹250 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना 2025 की ब्याज दर क्या है?

सरकार ने सुकन्या योजना पर ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दिया है। यह पहले 7.6% था। यानी अब निवेशकों को पहले से .40 पर्सेंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें कि यह योजना बेटियों के लिए है।

सुकन्या समृद्धि योजना online 2025 में आप अपनी बेटी के फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं और आपको लगता है कि बेटी की एजुकेशन और मैरिज के लिए पर्याप्त फंड जुटाना मुश्किल होगा आज मैं आपको एक ऐसी गवर्नमेंट स्कीम्स के बारे में बताने वाला
हूं जिसमें सिर्फ आप ₹250 से शुरुआत करके आप अपनी बेटी के लिए 70 लाख तक जमा कर सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे और नुकसान

सुकन्या समृद्धि योजना की एक ऐसी स्कीम जो आपकी बेटी के ब्राइट फ्यूचर की गारंटी देती है और अभी तक 2 करोड़ से भी अधिक फैमिलीज़ ने इस स्कीम का बेनिफिट उठाया है और आपकी भी बेटी के ड्रीम्स को पंख दे सकती है

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा जनवरी 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैंपेन के तहत शुरू की गई यह एक इंपॉर्टेंट स्कीम है इस स्कीम का मेन ऑब्जेक्टिव देश की लड़कियों को फ्यूचर में सिक्योर रहने और उनकी एजुकेशन एवं मैरिज के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करना है

इस स्कीम की सबसे बड़ी स्पेशलिटी है और सिक्योरिटी का इसका हाई इंटरेस्ट रेट मार्केट में अन्य इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के कंपैरिजन में सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 8.2% का गारंटेड एनुअल इंटरेस्ट रेट मिलता है यह इन्वेस्टमेंट ना केवल सेफ है इसमें आपको टैक्स में भी बेनिफिट मिलता है

इसकी एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट्स की तो अकाउंट केवल 10 वर्ष की कम एज की लड़कियों के नाम से ओपन किया जा सकता है एक फैमिली में मैक्सिमम दो डॉटर्स के अकाउंट खोले जा सकते हैं और ट्विन डॉटर के केस में तीन अकाउंट भी खोले जा सकते हैं अकाउंट खोलने वाला व्यक्ति और बेटी दोनों इंडियन सिटीजन होनी चाहिए

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम 2025

डॉक्यूमेंट्स में कौन-कौन से रिक्वायरमेंट रहेंगे डॉटर्स का आधार कार्ड बर्थ सर्टिफिकेट पेरेंट्स या गार्डियन का आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ और डॉटर का पासपोर्ट साइज फोटो इसमें कितनी इन्वेस्टमेंट रहेगी और कितना रिटर्न मिलेगा तो इन्वेस्टमेंट की लिमिट मिनिमम ₹250 पर ईयर है और मैक्सिमम आप ₹1.5 लाख पर ईयर तक जमा कर सकते हैं कोई मंथली या क्वार्टरली इन्वेस्टमेंट कंपलसरी नहीं है और साल में आप कभी भी पैसे जमा करवा सकते हैं

यदि हम सुकन्या समृद्धि का भुगतान नहीं करते हैं तो क्या होता है?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सुकन्या समृद्धि योजना में अगर अकाउंट है तो आपको हर वर्ष में मिनिमम 250 रुपए जमा करने होते हैं। अगर आप यह पैसा नहीं जमा करते हैं तो आपको 50 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹2000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा?

अकाउंट ओपनिंग के 14 साल तक आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा और 21 साल पूरे होने पर मैच्योरिटी यानी कि आपका अकाउंट क्लोज हो जाता है चलिए रिटर्न का एग्जांपल लेते हैं मान लीजिए कि आपकी बेटी 5 साल की है और आप 2025 में अकाउंट ओपन करवा रहे हैं अगर आप ₹2000 पर साल जमा करवा रहे हैं तो टोटल इन्वेस्टमेंट आपकी 14 साल में ₹2,80,000 बनती है और मैच्योरिटी अमाउंट यानी कि 21 साल बाद जब आपका अकाउंट बंद होगा तो आपको ₹9,23,670 मिलेंगे यानी कि जो आपका प्रॉफिट होगा वो 6,43,67 का होगा

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 salana जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप ₹5000 हजार हर साल इन्वेस्ट करते हैं तो टोटल इन्वेस्टमेंट आपकी 14 साल में ₹7 लाख होगी तो मैच्योरिटी अमाउंट यानी कि 21 साल बाद आपके ₹23,9193 होंगे तो नेट प्रॉफिट आपका ₹16,9193 का होगा वहीं आप इसके अंदर ₹1.5 लाख हर साल जमा करते हैं तो टोटल इन्वेस्टमेंट आपकी 14 साल में ₹21 लाख की होगी मैच्योरिटी अमाउंट यानी कि 21 साल बाद आपको मिलेगा ₹9,27,578 मिलेंगे यानी कि जो आपका नेट प्रॉफिट होगा वो 48,27,578 का होगा ये कुछ इंपॉर्टेंट जानकारी है

पर्सनल विड्रॉल यानी कि डॉटर के 18 साल होने पर एजुकेशन के लिए आप 50% तक का विड्रॉल की परमिशन है मैच्योरिटी से पहले केवल बेटी की हायर एजुकेशन के लिए मनी विड्रॉल किया जा सकता है अकाउंट क्लोज़र की बात करें कि भगवान ना करे डॉक्टर की डेथ हो जाए तो डेथ सर्टिफिकेट सबमिट करके आप अकाउंट को क्लोज कर सकते हैं

डॉक्टर की मैरिज होने पर यानी कि 18 साल बाद मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के बाद भी आप अकाउंट क्लोज कर सकते हैं स्पेशल सिचुएशन जैसे गार्जियन की डेथ पर अकाउंट कंटिन्यू कर सकते हैं कोई भी इंश्योरेंस कवर नहीं है अकाउंट रेगुलर ना करने पर ₹50 पर ईयर की पेनल्टी भर के आप अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं ओवरऑल देखें तो इस स्कीम में क्या बेनिफिट है हायर इंटरेस्ट रेट है यानी कि 8.2% का एनुअल रिटर्न आपको गारंटी के साथ मिलता है टैक्स में भी बेनिफिट मिलता है

टैक्स की बात करें तो इनकम टैक्स सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स फ्री मैच्योरिटी अमाउंट है मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम टैक्स फ्री है गवर्नमेंट की भी गारंटी है गवर्नमेंट बैक स्कीम होने पर 100% सिक्योर इन्वेस्टमेंट है फ्लेक्सिबल इन्वेस्टमेंट है ईयर में आप कभी भी किसी भी टाइम पैसा जमा कर सकते हैं इस स्कीम में लिमिटेशन क्या है ओनली गर्ल्स केवल डॉटर्स के लिए अवेलेबल है लॉन्ग ड्यूरेशन है मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है जो कि क्वाइट लॉन्ग है अकाउंट होल्डर कंट्रोल डॉटर के 18 साल होने के बाद यह पेरेंट्स की कंसेंट के बिना मनी विड्रॉल कर सकती

इंटरेस्ट रेट चेंजेस सरकार द्वारा टाइम टाइम पर ब्याज दरें चेंज कर सकती है सुकन्या समृद्धि योजना डॉक्टर्स के फ्यूचर को
सिक्योर करने के लिए एक्सीलेंट वे है स्मालस्मॉल इन्वेस्टमेंट के साथ आप अपनी बेटी के ब्राइट फ्यूचर की फाउंडेशन रख सकते हैं इस स्कीम के थ्रू आप ना केवल अपनी डॉटर की एजुकेशनल मैरिज के लिए पेशेंट फंड जुटा सकते हैं बल्कि उसे सेल्फ डिपेंडेंट बनने के लिए मोटिवेट भी कर सकते हैं

अगर आपकी बेटी की आयु 10 साल से कम है तो आज ही अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाएं सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ओपन करें दोस्तों अपनी जानकारी अवश्य शेयर करें

Leave a Comment