
आइए दोस्तों जानते हैं कि इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है और यह मैच कौन सी टीम जीत सकती है आईपीएल 2025, केकेआर बनाम पीबीकेएस लाइव अपडेट: प्रभसिमरन सिंह शतक के करीब, पंजाब ने कोलकाता को छोड़ा कोई सुराग नहीं
दोस्तों आज का यह बड़ा मुकाबला कहां पर होगा तो तो इन दोनों टीमों के बीच आज का यह बड़ा मुकाबला इडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा कोलकाता में इस मैच की टाइमिंग शाम के 7:30 की रहेगी एक तरफ केकेआर की टीम ने सात में से केवल तीन मैच जीती हैं और उनके छह पॉइंट है ऐसे में केकेआर की हालत थोड़ी बदतर चल रही है तो दूसरी तरफ पंजाब की टीम ने आठ में से पांच मैच जीते हैं और पंजाब की टीम के पास मौका है कि वह प्लेऑ में अपनी जगह पक्की कर पाए
केकेआर बनाम पीबीकेएस लाइव स्कोर, आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स इन दोनों टीमों के बीच ड टू हेड रिकॉर्ड की तो तो इन दोनों टीमों के बीच 34 मैच हुए हैं जिसमें से 21 मैच कोलकाता जीता है तो 13 मैच पंजाब जीती है ऐसे में यहां पर केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है लेकिन दोस्तों पिछले पांच मैचों के आंकड़े आपके सामने हैं और पिछले पांच मैचों में से तीन लगातार मैच तो पिछले बार पंजाब की टीम जीतती आ रही है

दोस्तों बात कर लें इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है तो तो पहले बात करें केकेआर की और केकेआर की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रहमतुल्लाह गुरबाज के साथ सुनील नरेंद्र दिखाई देंगे इसके बाद कप्तान अचिंक्य रहणे वेंकटेश अय्यर रिंकू सिंह मोइन अली आंद्रे रसल रमनदीप सिंह हर्षित राणा वैभव अरोड़ा वरुण चक्रवर्ती प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे और इंपैक्ट प्लेयर के
रूप में अंकित रघुवंशी दिखाई दे सकते हैं
दोस्तों बात कर लें पंजाब की प्लेइंग 11 की तो तो पंजाब की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश आर्य के साथ प्रभु सिमरन सिंह दिखाई देंगे इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर निहाल वदेरा जोस इग्लिस शशांक सिंह मार्कस स्टइनिस मार्को जसन एक्स वाइबर अर्शदीप सिंह और दोस्तों युजवेंद्र चहल पंजाब की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे