GT vs CSK Pitch Report-आज के मैच का टॉस कौन जीता- Gujarat Titans vs Chennai Super Kings

GT vs CSK Pitch Report- गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच आईपीएल का 67वां मुकाबला खेला जाएगा यह बड़ा मैच गुजरात को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि उनका आखिरी मुकाबला है

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta, 25 May: अगर वह मैच आज नहीं जीते तो फिर वह टॉप टू से बाहर नहीं कर पाएगी तो आइए जानते हैं इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी इस मैच में कौन सी टीम का पलड़ा भारी है

दोनों ही टीमें आज अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेंगी ऐसे में पहले बात कर लें इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो तो दोस्तों इन दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल सात ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से चार मैच गुजरात तो तीन मैच चेन्नई जीती है

ऐसे में पिछला मैच इन दोनों टीमों के बीच जब हुआ था वो मैच चेन्नई ने जीता था ऐसे में सभी मैचों का आंकड़ा आपके सामने दिख रहा है

चेन्नई की टीम इस आईपीएल में बेहद ही खराब प्रदर्शन करी है और इसी को देखते हुए इस मैच में गुजरात का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा है अब दोस्तों ऐसे में बात कर लें इस मैच में इन दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगपहले बात करें चेन्नई की और चेन्नई की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए आयुष मात्रे के साथ डिवेन कोवे दिखाई देंगे इसके बाद उर्विन पटेल रविंद्र जडेजा डिवाड ब्रेविस शिवम दुबे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंशुल कंबोज रवि चंद्रन अश्विन नूर अहमद और खलील अहमद चेन्नई की टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते दिखाई देंगे

बात करें गुजरात की तो गुजरात की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के साथ इंपैक्ट प्लेयर के रूप में साईं सुदर्शन दिखाईटंप देंगे इसके बाद जोस बटलर शरफन रदरफोर्ड शाहरुख खान राहुल तेतिया राशिद खान अरशद खान शाही किशोर कगीसो रबाडा मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे

दोस्तों बात कर लें आज का यह बड़ा मुकाबला कहां पर होगा तो तो इन दोनों टीमों के बीच आज का यह बड़ा मुकाबलाटं नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा इस मैच की टाइमिंग दोस्तों दोपहर के 3:30 की रहेगी

आप अपनी कीमती राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment