SRH vs DC हाइलाइट्स, IPL 2025: बारिश ने SRH को बाहर कर दिया और DC को राहत दी

SRH vs DC हाइलाइट्स, IPL 2025: बारिश के कारण DC के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद SRH IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच बारिश की वजह से यह मुकाबला काफी देर तक रुका रहा था और इसके बाद दोस्तों अंपायर ने बीच मैदान पर आकर ओवरों में कटौती करते हुए पांच ओवरों में 42 रनों का टारगेट हैदराबाद के लिए डिसाइड किया था

आईपीएलl का 55वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जहां इस मैच में दोस्तों हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला आज बेहद ही अच्छा साबित हुआ क्योंकि दिल्ली के तीन बड़े विकेट 15 रन के स्कोर पर गिर चुके थे जहां करुण नायर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे तो
डुप्लेसी तीन और अभिषेक पोरिल आठ रन बनाकर आउट हुए थे

आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम डीसी हाइलाइट्स: हैदराबाद में गीली आउटफील्ड के कारण खेल रद्द दिल्ली के पांच विकेट 29 रन के स्कोर पर गिर गए थे अक्षर पटेल छह रन तो के एल राहुल 10 रन बनाकर आउट हुए थे जहां इसके बाद इस मैच में ट्रिस्टन स्टेप्स और आशुतोष शर्मा ने आखिरी में आकर कमाल की पारी खेली इन दोनों की शानदार बैटिंग की वजह से दिल्ली की टीम 133 रन बना पाई थी सात विकेट के नुकसान पर जहां ट्रिस्टन स्टेप 36 गेंदों में 41 रन बनाकर नॉट आउट रहे

आशुतोष शर्मा ने 26 गेंदों में तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 41 रन बना दिए थे और इस वजह से दिल्ली की टीम जैसे तैसे करके 133 रन तक पहुंच पाई जहां इस मैच में कप्तान पेट कमिंग्स ने अपने चार ओवरों में केवल 19 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए तो जयदेव उनटकट ने भी अपने चार ओवर में केवल 13 रन देकर एक विकेट लिया तो इस मैच में हर्षल पटेल ईशान मलिंगा को एक-एक विकेट हाथ लगी थी

सनराइजर्स बाहर बारिश ने SRH को बाहर कर दिया और DC को राहत दी मैच जीतने के लिए हैदराबाद को केवल 134 रन बनाने थे और उन्हें यह मैच जितना बेहद जरूरी था इसके बाद हैदराबाद की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो फिर वहां पर काफी तेज बारिश होने लग गई और यह बारिश काफी तेज हो रही
थी पूरा मैदान गीला हो चुका था

इस मैच को कराने की पूरी कोशिश की गई इस मैच को 11:42 तक शुरू करवाने का समय रखा गया था अगर इस समय यह मैच शुरू होता तो फिर हैदराबाद की टीम को केवल 42 रन बनाने थे पांच ओवरों में इसके बाद यह बारिश तो रुक गई थी लेकिन मैदान पूरी तरह गीला था और अगर मैदान को सुखाने जाते तो फिर यह मैच 1:00 बजे के आसपास स्टार्ट होता इस वजह से इस मैच को कैंसिल करने का
फैसला लिया गया

दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिल गए लेकिन दिल्ली की टीम को इस मैच में ड्रॉ होने से थोड़ा फायदा पहुंच गया क्योंकि दिल्ली की टीम यह मैच तो हार ही रही थी लेकिन उन्हें एक पॉइंट मिल गया मैच ड्रॉ होने की वजह से

हैदराबाद की टीम पूरी तरहl की रेस से बाहर हो चुकी है क्योंकि उनके सात पॉइंट है और अब उनके पास केवल तीन मैच है खेलने को तीन मैच जीतकर भी वह 13 अंकों तक पहुंचेगी इसका मतलब यह है कि 13 अंकों के साथ वह प्लेऑ में नहीं पहुंच सकती तो वहीं दिल्ली की टीम के 13 पॉइंट हो चुके हैं और 13 में से उनके तीन मैच हैं अगर वह तीन में से दो मैच भी जीतती है तो फिर वो 17 अंकों तक पहुंच जाएगी ऐसे में दिल्ली के यहां से प्लेऑ में पहुंचने के चांस है लेकिन हैदराबाद की टीम को काफी बड़ा झटका
लग चुका है दोस्तों अपना राय कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं धन्यवाद

Leave a Comment